Priyanka Chopra का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 9 साल की उम्र की फोटो शेयर कर क्यों कहा- मुझे ट्रोल मत करना?
Priyanka Chopra Shocking Transformation: प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में प्रियंका कटोरी कटिंग हेयरस्टाइल में दिख रही हैं. प्रियंका का ऐसा ट्रांसफार्मेशन देख फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं
प्रियंका अब सिर्फ बॉलीवुड की सुपरस्टार नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है
17 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था
Priyanka Chopra Shocking Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेंट और फैशन सेंस से सबका दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बचपन और टीनएज की दो तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने बताया कि कैसे Puberty को और संवारने से एक लड़की में बड़ा बदलाव आ सकता है. जबकि दूसरी तस्वीर मिस इंडिया का ताज जीत लिया था.
कटोरी कटिंग से मिस इंडिया तक में बदल गई प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर तब की है जब वह सिर्फ 9 साल की थीं. दूसरी तस्वीर उस वक्त की है जब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. पहली फोटो में प्रियंका अपने बचपन के 'कटोरी कट' हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं, जिसे उनकी मां ने करवाया था. दूसरी फोटो में वह 17 साल की हैं और मिस इंडिया का ताज पहने नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "वॉर्निंग: प्लीज 9 साल की मुझे ट्रोल मत कीजिएगा. प्यूबर्टी और ग्रूमिंग एक लड़की को क्या से क्या कर देती है. लेफ्ट साइड पर मेरी जो फोटो है वो तब की है जब मैं प्री-टीन में थी, कटोरी कटिंग हेयर स्टाइल में जो मेरी मां ने करवाई थी. वहीं, दूसरी तरफ वाली मेरी फोटो तब की है जब मैं 17 साल की थी. और 2000 में मैंने मिस इंडिया का टाइटल जीता था. दोनों ही फोटोज को क्लिक किए हुए एक दशक से ज्यादा हो गया है."
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छाईं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा अब सिर्फ बॉलीवुड की सुपरस्टार नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर खबरों में रहती है, और उनका ग्लैमरस स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. प्रियंका ने अपनी मेहनत और टैलेंट से न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी हर अदा और हर लुक उनके फैंस को प्रेरित करता है.
ADVERTISEMENT
प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार 'द व्हाइट टाइगर' में दिखीं
प्रियंका को पिछली बार हिंदी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव भी लीड रोल में थे. यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिलहाल प्रियंका ने हिंदी फिल्मों से दूरी बनाई हुई है और वह अधिकतर इंग्लिश फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें हाल ही में 'The Matrix Resurrections' और 'Love Again' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने डॉक्यूमेंट्री 'टाइगर' को नैरेट भी किया था. अब प्रियंका जल्द ही 'Heads of State' और 'The Bluff' में नजर आने वाली हैं.
दो बड़े सेलीब्रिटी अस्पताल में हुए भर्ती, फैंस में मच गई हलचल; केवल इतने घंटें का रहा फर्क
प्रियंका का प्रेरणादायक संदेश
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा, "यौवन और ग्रूमिंग से गुजरते वक्त, हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कैसे खुद को बदलते हैं और निखारते हैं. अपने 9 साल के छोटे प्रियंका को ट्रोल मत कीजिएगा, क्योंकि वह अब भी सीख रही थी. हर किसी के जीवन में यौवन एक ऐसा दौर होता है जब हम खुद को ढूंढते हैं, और धीरे-धीरे खुद को निखारते हैं."
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, "अपने युवा स्व के प्रति दयालु रहें. अपने बचपन को याद करें और देखें कि उसने आपके लिए कितना कुछ किया है. खुद से प्यार करें, क्योंकि आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके पीछे आपके युवा स्व की मेहनत है."
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: हिजाब बांधकर स्टेज पर पहुंच गई पाकिस्तानी फैन, दिलजीत ने तोहफे में दी ये खास चीज, मची हलचल
ADVERTISEMENT