जूही चावला की बेटी समझी गई वायरल लड़की, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान!
सोशल मीडिया पर जूही चावला की बेटी बताई जा रही एक महिला तेजी से वायरल हुई, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह उनकी बेटी नहीं बल्कि सऊदी अरब में रहने वाली उनकी हमशक्ल है. इस भ्रम की वजह से जूही चावला एक बार फिर चर्चा में आ गईं और खुद एक्ट्रेस ने भी सच्चाई वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दी.

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘डर’ और उसका मशहूर डायलॉग आज भी लोगों को याद है. शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी ने उस दौर में पर्दे पर जादू सा बिखेर दिया था. दोनों की दोस्ती भी इंडस्ट्री में एक मिसाल मानी जाती है, लेकिन इन दिनों जूही चावला किसी फिल्म नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक महिला की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, जिसे देखकर लोग यह मान बैठे कि वह जूही चावला की बेटी हैं. शक्ल-सूरत इतनी मिलती है कि लोग धोखा खा गए. सवालों की बाढ़ आ गई-कौन है ये लड़की? कहां रहती है? और अब तक क्यों सामने नहीं आई?
जूही की बेटी नहीं, बल्कि उनकी हमशक्ल निकली वायरल महिला
कुछ ही समय में इस वायरल चेहरे ने खुद सामने आकर सच्चाई बता दी. यह महिला सऊदी अरब के रियाद में रहने वाली एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह एक बच्चे की मां भी हैं और उनका जूही चावला से कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है. सिर्फ चेहरा ही ऐसा है जो जूही चावला से काफी मिलता-जुलता है.
यह भी पढ़ें...
दिलचस्प बात यह है कि जिस वीडियो में उन्होंने खुद यह साफ किया कि वह जूही की बेटी नहीं हैं, उस वीडियो को जूही चावला ने खुद सोशल मीडिया पर लाइक भी किया. इसके बाद अफवाहों पर विराम लगा.
असली बेटी जान्हवी से भी ज्यादा मिलती है शक्ल
लोगों का कहना था कि यह महिला जूही की असली बेटी जान्हवी मेहता से भी ज्यादा जूही जैसी दिखती हैं. यही वजह रही कि भ्रम और ज्यादा बढ़ गया. वायरल अकाउंट पर मौजूद कई रील्स में यह समानता साफ नजर आती है.
जूही चावला का सफर
जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना में हुआ था. महज 17 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया 1984 का खिताब जीत लिया. यही जीत उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. इसके बाद मॉडलिंग और फिर फिल्मों का सफर शुरू हुआ.
उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सल्तनत' (1986) बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन हार मानने के बजाय जूही ने दोबारा मेहनत की. इसके बाद 'कयामत से कयामत तक' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
90 के दशक में जूही ने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, हम हैं राही प्यार के, यस बॉस, डर, इश्क, बोल राधा बोल, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्में आज भी याद की जाती हैं.
शाहरुख खान से दोस्ती और थप्पड़ वाला किस्सा
जूही और शाहरुख की पहली मुलाकात ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के दौरान हुई थी. शुरुआत में जूही को शाहरुख हीरो जैसे नहीं लगे थे लेकिन वक्त के साथ दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई.
एक मजेदार किस्सा फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग का है, जब एक एक्शन सीन के दौरान जूही डर गईं और गुस्से में शाहरुख को थप्पड़ मार दिया. बाद में शाहरुख ने खुद जाकर माफी मांगी. यह किस्सा आज भी बॉलीवुड में मशहूर है.
आर्यन खान के लिए बनीं सहारा
जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे थे, तब जूही चावला ने दोस्ती निभाते हुए आर्यन की जमानत दी और उनकी गारंटर बनीं. यह दोस्ती सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही.
गुपचुप शादी और परिवार
जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की, लेकिन यह शादी सालों तक छुपी रही. 2001 में बेटी जान्हवी मेहता के जन्म के दौरान यह राज सामने आया. जूही का मानना था कि शादी की खबर उनके करियर पर असर डाल सकती थी.
आज जूही और जय मेहता के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी. रियाद में रहने वाली वायरल महिला उनकी बेटी नहीं बल्कि सिर्फ उनकी लुक-अलाइक हैं.
सोशल मीडिया पर फिर चर्चा में आईं जूही चावला
इस वायरल हमशक्ल की वजह से जूही चावला एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं. फैंस पुराने दौर की यादों में खो गए और यह साबित हो गया कि जूही की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Charchit Chehra: 'तू जानता है तेरा बाप कौन है'…स्कूल में फेल होने से लेकर IIT और फिर Zomato के फाउंडर तक जानें










