Arijit Singh और Salman Khan का वो किस्सा जिसने रोक दी उनकी Singing से Retirement! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Arijit Singh, Salman Khan, Singer, Retirement, Charchit Chehra
मौसम बदलते हैं, मिजाज बदलते हैं, लेकिन एक आवाज है, जो कभी साथ नहीं छोड़ती... ये आवाज ही पहचान है प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह की... इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अगर किसी एक आवाज ने हर टूटे दिल को सहारा दिया है, हर लवर की फीलिंग्स को शब्द दिए हैं तो वो नाम है अरिजीत सिंह... आज अरिजीत सिंह किसी नए गाने या कॉन्सर्ट की वजह से नहीं, बल्कि एक बेहद बड़ी और चौंकाने वाली खबर की वजह से चर्चा में हैं... खबर ये है कि अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. ये खबर उनके करोड़ों फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है... लेकिन इसी के साथ एक बड़ा ऐलान भी कर दिया जिसके कई मायने-मतलब निकाले जा रहे हैं... क्या है पूरा मामला, क्यों अरिजीत ने करियर के पीक पर छोड़ दी प्लेबैक सिंगिंग, क्या है सलमान से विवाद की कहानी जो 12 साल के बाद ले गई बड़ा रूप, चप्पल पर कमेंट करने पर सलमान की कैसे अरिजीत ने की बोलती बंद बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहे वीडियो के आखिर तक...








