LIVE के दौरान Karishma Kotak हुईं पानी-पानी, Harshit Tomar ने क्या कहा | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Karishma Kotak, Harshit Tomar, WCL, Charchit Chehra
WCL यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स बीते कई दिनों से भारत में अलग-अलग वजह से चर्चा में रहा है... पहले पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध के चलते और अब मैच के लाइव के दौरान जो हुआ उससे इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.. जो हुआ उससे ज्यादा चर्चा तो फीमेल एंकर की भी हो रही है, फीमेल एकंर का नाम है करिश्मा कोटक... करिश्मा एक एंकर, मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं, वो बिग बॉस और कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं... करिश्मा के साथ चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मालिक हर्षित तोमर की चर्चा भी कुछ कम नहीं है क्योंकि यही हैं वो जिनकी वजह से करिश्मा खबरों की हैडलाइन बन गईं... जो काम दो लोगों के बीच तक ही सीमित रहना चाहिए था वो लाइव कैमरे पर हुआ तो जगजाहिर हो गया फिर किसी से कुछ बोलते बना नहीं... क्या है पूरा मामला जो बन गया खबरों की हैडलाइन, क्या हुआ सुपरस्टार चिरंजीवी की एक्ट्रेस करिश्मा के साथ लाइव कैमरे पर, क्यों ऑन कैमरा एम्बैरेस्ड हो गईं करिश्मा बताएंगे चर्चा चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...