RJ Mahvash के Video के पीछे Yuzvendra Chahal की नई दोस्त Shefali Bagga हैं वजह? | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
RJ Mahvash, Yuzvendra Chahal, Shefali Bagga, Charchit Chehra
क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है स्पिनर युजवेंद्र चहल, जो क्रिकेट के पिच पर अपनी कमाल की गेंदबाजी से बेट्समैन की हालात खराब कर देते हैं... लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वीडियो है आरजे महवश की.. वीडियो तो कई दिन पुरानी है लेकिन उस पर जो रिएक्शन सामने आया है वो ताजा-ताजा है... युजवेंद्र ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसे महवश के एक्शन का रिएक्शन माना जा रहा है... दरअसल धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र का नाम आरजे महवश से जुड़ा, दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया लेकिन अब ऐसा नहीं है... दोनों एक दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं, बातें हो रही हैं कि युजी की जिंदगी में एक नई दोस्त की एंट्री हुई है.. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है कहा नहीं जा सकता... ऐसे में महवश की वो वीडियो लायरल है जिसे लोग युजी के लिए टारगेटेड वीडियो बता रहे हैं... क्या है पूरा मामला, कौन हैं आरजे महवश, क्या है युवेंद्र से दोस्ती की कहानी और क्यों दोस्ती के बाद दोनों ने किया एक दूसरे को अनफॉलो.. बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...








