पहलगाम से कराची तक...ज्योति मल्होत्रा की 10 तस्वीरें देखें, पाकिस्तान कनेक्शन के चलते हुई गिरफ्तार

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/10

'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा अब मुश्किल में फंस गई हैं. खबर है कि उत्तर भारत में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है.

2

2/10

इसी बीच ज्योति की पहलगाम से लेकर कराची तक की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आइए उनकी तस्वीरें देखते हैं. 
 

3

3/10

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि ज्योति के पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) में कुछ लोगों से संबंध थे. यहां तक कि PHC के एक कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने उन्हें डिनर पर भी बुलाया था. 

4

4/10

आरोप है कि दानिश ने ही ज्योति को अपने साथी अली एहसान और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया था.

5

5/10

ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखकर लगता है कि उनका पाकिस्तान से खास लगाव था. उन्होंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी की थी. अपने यूट्यूब चैनल पर ज्योति ने लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार, पाकिस्तान के बड़े हिंदू मंदिर 'कटासराज मंदिर' और वहां की रेल यात्रा जैसे कई वीडियो डाले हैं.

6

6/10

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती थी और उसे 20-25 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती थी. लेकिन कोरोना के बाद वह हिसार लौट आई थी.

7

7/10

ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख और फेसबुक पेज पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं. उनका यूट्यूब चैनल 2011 में बना था, लेकिन सबसे पुराना वीडियो पांच साल पहले का है, जिसमें वह मनाली में बर्फ का मजा ले रही हैं. इस चैनल पर 3.78 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

8

8/10

शुरुआत में ज्योति ने भारत के अलग-अलग घूमने की जगहों के वीडियो बनाए. इनमें मनाली, मसूरी, चंडीगढ़, जैसलमेर, जयपुर और कश्मीर जैसी जगहें शामिल थीं. उनके यूट्यूब चैनल के मुताबिक, उनकी पहली विदेश यात्रा थाईलैंड की थी. इसके बाद उन्होंने कई देशों में घूमकर वीडियो बनाए, जो लोगों को काफी पसंद आए और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई.
 

8

9/10

इसी दौरान ज्योति ने पाकिस्तान का भी दौरा किया. आरोप है कि विदेशी एजेंट्स ने पाकिस्तान की अच्छी इमेज दिखाने के लिए उन्हें चुना था. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर किया था, जिसमें वह दूसरे इंडियन व्लॉगर्स के साथ पाकिस्तान हाई कमीशन में एक पार्टी में दिख रही हैं.

9

10/10

ज्योति के खिलाफ जासूसी और गुप्त जानकारी बताने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा, भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का भी आरोप लगा है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp