हंसी, मजाक...बेस्टफ्रेंड के साथ पार्टी', राधिका यादव की नई क्यूट Photos आई सामने, दोस्त ने कहा- काफी जिंदादिल थी
हरियाणा के गुरुग्राम की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने न केवल खेल प्रेमियों को बल्कि पूरे देश को सदमें में डाल दिया है. पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर देश के हर कोने से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
इन तस्वीरों में राधिका यादव अपनी बेस्टफ्रेंड हिमांशिका के साथ बेहद खुश और मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. उसकी खिलखिलाहट और बेफिक्री देखकर ऐसा लगता है जैसे वह हर पल को जी रही हो.

2/7
टेनिस कोर्ट पर दमदार प्रदर्शन करने वाली राधिका का यह पार्टी अवतार भी काफी बेहतरीन लग रहा है . वह वेस्टर्न आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लग रही हैं, जो उनकी बहुमुखी पर्सनैलिटी को दर्शाता है.

3/7
इस तस्वीर में राधिका और उनकी दोस्त के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है. वे एक-दूसरे के साथ मजाक करती और हंसती-मुस्कुराती दिख रही हैं, जो उनकी गहरी दोस्ती का प्रमाण है.

4/7
इस तस्वीरों का साधा करते हुए उनकी बेस्टफ्रेंड हिमांशिका ने कहा, "राधिका हमेशा से ही जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थी. इन तस्वीरों में उसकी खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा है."

5/7
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देख कई यूजर्स ने लिखा कि इतनी प्रतिभावान और सुंदर लड़की का यूं अचानक जाना बेहद दुखद है, लेकिन उसकी यह मुस्कान हमेशा याद रहेगी.

6/7
राधिका की जर्नी को दखकर स्वतंत्र जीवन जीने और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सपने को बल मिलता है. यह दर्शाता है कि वह कितनी जीवंत और सपनों से भरी हुई थी.

7/7
सोशल मीडिया पर राधिका यादव का "हंसी-मजाक... बेस्टफ्रेंड के साथ पार्टी" जैसी तस्वीरें तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोग राधिका के इस अनमोल पल को देखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.