सोनीपत में शादी के जेवर बनाने वाला दोस्त ही निकला लुटेरा, विरोध करने पर साहिल की कर दी हत्या

सोनीपत के मल्हा माजरा गांव में युवक साहिल की हत्या की साजिश उसके दोस्त शेखर ने रची थी. शादी के जेवर बनाने वाले शेखर को घर में रखे सोने की जानकारी थी.

sonipat
sonipat
social share
google news

Sonipat murder case: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मल्हा माजरा में साहिल नाम के युवक की हत्या हो गई. अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा दिया है. और मृतक साहिल के करीबी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोनीपत में 8 जनवरी की रात साहिल के घर में डकैती के दौरान उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में मुख्य आरोपी शेखर और उसके साथी शफीक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

रात में घर में घुसे थे छह बदमाश

पुलिस के मुताबिक, ठंडी रात में छह युवक दीवार फांदकर साहिल के घर में दाखिल हुए थे. घर में घुसते ही उन्होंने कमरों में रखे कीमती सामान और जेवर समेटने शुरू कर दिए. शोर सुनकर साहिल और उसकी मां की नींद खुल गई.

यह भी पढ़ें...

दोनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने पहले साहिल की मां के साथ मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद साहिल ने जब लुटेरों को रोकने की कोशिश कीॉ तो उस पर चाकुओं से कई वार किए गए. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

शादी के जेवर बनाने वाला दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड

जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि वारदात का मास्टरमाइंड साहिल का दोस्त शेखर था. वह गांव नाहरा का रहने वाला है और पेशे से सुनार है. उसी ने साहिल की शादी के जेवर बनाए थे और उसे अच्छे से पता था कि घर में कितना सोना रखा है.

पुलिस का कहना है कि शेखर कर्ज में डूबा हुआ था. पैसों की जरूरत और लालच के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई. जब साहिल ने उसे पहचान लिया और विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई.

CCTV से खुली पोल

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की कई टीमें लगाई गईं. पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान सबसे पहले आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया.शाहनवाज से पूछताछ के बाद पुलिस को शेखर और शफीक के बारे में अहम सुराग मिले.

दोबारा वारदात की फिराक में थे आरोपी

पुलिस को सूचना मिली कि शेखर और शफीक फिर से मल्हा माजरा के आसपास रेकी करने आ रहे हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इलाके में घेराबंदी की.जैसे ही दोनों आरोपी गांव की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

हथियार और बाइक बरामद

घायल आरोपियों को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है. हरियाणा पुलिस पहले ही इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी थी.

तीन आरोपी अभी फरार

डीसीपी ईस्ट प्रबिना पी ने बताया कि मुख्य आरोपी शेखर और उसका साथी शफीक पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं और गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक आरोपी शाहनवाज पहले ही पकड़ा जा चुका है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 51 लाख की भैंस, 29 किलो दूध और ईनाम में बुलेट! अंबाला की 'सुंदरा' का कुरुक्षेत्र में बजा डंका

    follow on google news