हिसार की मुर्रा भैंस 'राधा' ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 35 किलो से ज्यादा दूध देकर दुनिया में बनी नंबर-1

हिसार के गांव सिंघवा खास की मुर्रा भैंस 'राधा' ने 35.669 किलोग्राम दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. राधा दुनिया में मुर्रा नस्ल में नंबर-1 बन गई है और उसने कैथल की 'रेशमा' का रिकॉर्ड तोड़ा है. पशुपालक ईश्वर सिंघवा ने 15 लाख रुपए की कीमत लगने के बावजूद, अपनी इस रिकॉर्डधारी भैंस को करोड़ों में भी बेचने से मना कर दिया है.

hisar murrah buffalo
hisar murrah buffalo
social share
google news

Radha Buffalo Hisar: हरियाणा के हिसार जिले के सिंघवा खास गांव की एक मुर्रा नस्ल की भैंस 'राधा' ने दूध उत्पादन में नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. राधा ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 35.669 किलोग्राम दूध दिया, जिससे वह दुनिया में मुर्रा नस्ल में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई है. राधा के इस शानदार प्रदर्शन ने इससे पहले कैथल की भैंस 'रेशमा' के 33.800 किलोग्राम दूध के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पशुपालन विभाग की देखरेख में हुई प्रतियोगिता

यह दुग्ध प्रतियोगिता हिसार के नारनौंद क्षेत्र में स्थित सिंघवा खास गांव के पशु अस्पताल में आयोजित की गई थी. गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की भैंस राधा ने यह कीर्तिमान स्थापित किया.

यह भी पढ़ें...

प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह से पशुपालन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में हुआ. पहले ईश्वर सिंघवा ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (पोर्टल पर अप्लाई) किया था. इसके बाद विभाग की टीम ने उनसे संपर्क किया और एक टीम का गठन किया गया.

इस टीम में डिप्टी डायरेक्टर रवि सहरावत, एसडीओ जगबीर (हांसी), बैटरी सर्जन प्रदीप बडछप्पर, सिंघवा के सरपंच ओमप्रकाश, अशोक, अनूप और राकेश शामिल थे. राधा के दूध को तीन बार नापा गया, जिसमें उसने 35.669 किलोग्राम दूध देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. पशुपालन विभाग के एसडीओ जगबीर सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की कि भैंस ने ज्यादा दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

'राधा' की कीमत 15 लाख

पशुपालक ईश्वर सिंघवा ने बताया कि राधा को फतेहाबाद के कन्नडी गांव से खरीदकर लाए थे. बाजार के हिसाब से उसकी कीमत 15 लाख रुपये लग चुकी है. कई खरीदार भी आए लेकिन ईश्वर सिंघवा ने उसे बेचने से साफ मना कर दिया. ईश्वर सिंघवा का कहना है कि उनकी भैंस ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है, इसलिए अब वे इसे करोड़ों रुपये में भी नहीं बेचेंगे.

परिवार का गौरवशाली इतिहास

ईश्वर सिंघवा के पिता होशियार सिंह एक रिटायर्ड पीटीआई हैं. पिछले कई सालों से मुर्रा भैंस पालन का काम कर रहे हैं और हरियाणा के जाने-माने पशुपालकों में गिने जाते हैं. 'राधा' भैंस को पहले भी कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं. ईश्वर सिंघवा को 21 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी पशुपालन के क्षेत्र में सम्मानित किया था. 'राधा' भैंस प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुकी है. ईश्वर सिंघवा के परिवार ने इससे पहले अपनी एक अन्य भैंस 'धन्नो रानी' के 25 साल पूरे होने पर 'जीवन यज्ञ' भी आयोजित किया था, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाग लिया था.

    follow on google news