'नशे में हाथ पकड़ा और अंदर खींचने लगा...', जींद में रात 11:30 बजे नशे में धुत दरोगा महिला के घर में घुसा, फिर हुआ ये सब!

जींद के रामराय गांव में टेंडरी मोड़ चौकी का एक दरोगा नशे में धुत होकर आधी रात को एक महिला के घर में घुस गया। उसने महिलाओं के साथ बदतमीजी और अश्लील हरकतें कीं। सुबह जब महिला ने एसपी से शिकायत की और वीडियो दिखाया

jind
jind
social share
google news

जींद जिले के गांव रामराय में एक पुलिस दरोगा पर घर में घुसकर महिला से बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है.

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे टेंडरी मोड़ पुलिस चौकी में तैनात एएसआई यशवीर सिंह उसके घर आया.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

आरोप है कि वह नशे की हालत में था और जबरदस्ती घर में घुस गया. उस समय घर में महिला, उसकी बहन और बच्चे मौजूद थे. परिवार बच्चे का जन्मदिन मना रहा था. महिला का कहना है कि दरोगा ने जबरन दरवाजा खोला और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. उसने हाथ पकड़कर अंदर ले जाने की कोशिश भी की.

यह भी पढ़ें...

सरकारी गाड़ी में आया था दरोगा

महिला ने बताया कि आरोपी सरकारी गाड़ी से आया था. गाड़ी में ड्राइवर और तीन अन्य पुलिसकर्मी भी थे, जो बाहर खड़े रहे. आरोप है कि दरोगा ने महिला की बेटी के साथ भी गाली-गलौच की.

जब परिवार ने विरोध किया और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तो आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. पीड़िता का कहना है कि पूरी घटना का वीडियो उसके पास मौजूद है.

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अगले दिन सुबह आरोपी ने उसे फोन कर शिकायत न करने की धमकी दी.

एसपी ने की कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही जींद के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने आरोपी दरोगा को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चार से पांच दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा: करनाल में नेशनल हाईवे पर कैसे हुआ हादसा, चश्मदीद ने बताई घटना की पूरी कहानी, देखें वीडियो

    follow on google news