Pakistan Missile Attack on Sirsa: हरियाणा के इस शहर पर पाकिस्तान ने दागी मिसाइल? कर्नल कुरैशी ने बता दी सच्चाई
MEA ने पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने मिस इन्फोर्मेशन का सहारा ले रहा है.
ADVERTISEMENT

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले के बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात से ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए. शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला कर दिया.
पाकिस्तान ने अफवाह भी उड़ा दी कि हरियाणा के सिरसा हवाई अड्डे समेत आदमपुर स्थित एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ हवाई अड्डा, नगरोटा के ब्रह्मेस बेस, देहरागिरी के तोपखाना पोजीशन और चंडीगढ़ के अग्रिम गोला-बारूद डिपो को नष्ट करने करने का दावा कर दिया. सुबह सिरसा में एक मिसाइल का मलबा देखा गया.
हालांकि MEA ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए बताया कि पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने मिस इन्फोर्मेशन का सहारा ले रहा है. उसने झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई. भारत इन फॉल्स नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है.
यह भी पढ़ें...
इन स्थानों पर मिले प्रक्षेपास्त्र के टुकड़े
- जम्मू-कश्मीर: अखनूर
- राजस्थान: बाड़मेर
- हरियाणा: सिरसा
- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर (लासजान क्षेत्र), उधमपुर
- पंजाब : अमृतसर, जल्लुपुर खेड़ा गांव
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: