China में तबाही वाली Deal कर बैठी India-Japan की Navy, समुद्र में मचेगा बवाल!

ADVERTISEMENT
भारत और जापान के बीच एक बड़ी डिफेंस डील की तैयारी हो रही है... इसके तहत भारत, जापान से नौसेना के लिए एंटेना खरीदने की योजना बना रहा है... यह भारत को उसका पहला बड़ा रक्षा निर्यात होगा... इस सौदे की घोषणा मंगलवार को दिल्ली में भारत-जापान "2+2" मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान की जा सकती है... इस एंटेना की मदद से भारतीय नौसेना समुद्र में अपने दुश्मनों का शिकार करेगी...