Israel पर आया खतरा, India ने कर दिया Tel Aviv में बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT
तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत से ईरान तिलमिलाया हुआ है. हमले के बाद से ही ईरान लगातार चेतावनी दे रहा है. एक मीडिया संस्थान ने अपने लेख में कहा है कि इस बार इजरायल के भीतरी क्षेत्र को टार्गेट किया जाएगा. लेख में कहा गया है कि पहले के हमले के उलट इस बार बड़ा टार्गेट होगा और तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों को निशाना बनाया जाएगा.