Kulgam Encounter LIVE: आतंकियों के Bunker में घुसी Indian Army, Viral हुआ Video

ऋषि सिंह

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

ये ठिकाना आतंकियों ने सुरक्षाबलों से छिपने के लिए बनाया था.मुठभेड़ में मारे गए सारे आतंकी चिन्नी गम फ्रिसल में एक ठिकाने में रह रहे थे, जहां वो एक अलमारी के अंदर बंकर बनाकर थे.अलमारी के ड्रॉर के अंदर एक बड़ा छिपने का ठिकाना.

social share
google news

आतंकियों ने छिपने के लिए कितनी चालाकी से यह ठिकाना बनाया होगा.लेकिन भारतीय जवानों ने उनकी इस मेहनत पर भी पानी फेर दिया.ऑनलाइन सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाबल एक घर की जांच कर रहे हैं..इसी दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने घर में तलाशी के दौरान पाया कि अलमारी के पीछे बने बंकर में आतंकवादी का ठिकाना था, जिसे अच्छी तरह से मजबूत कंक्रीट से तैयार किया गया था.सुरक्षाबल अब आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद करने में स्थानीय लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं.आगे देखिए पूरी वीडियो. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp