खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश वाले Washington Post कि रिपोर्ट पर भड़का रूस, कहा- बेबुनियादी हैं भारत पर आरोप

ADVERTISEMENT
वाशिंगटन पोस्ट में भारत पर लगे आरोपों को रूस ने बेबुनियादी बताया है...वॉशिंगटन पोस्ट में भारत पर पन्नु की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया और भारत की सरकार की तुलना तथाकथित के तौर पर की गई थी.
रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका और Washington Post पर भारत को लेकर किए जा रहे है कैंपेन पर बयान दिया है. प्रवक्ता मारिया जाखरोवा ने कहा है कि ये उनकी नियो-औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को वाशिंगटन सरकार की मानसिकता से प्रेरित है, साथ ही अमेरिका एक बार फिर से भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखरोवा ने कहा कि अमेरिका भारत के आगामी लोकसभा चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है.