दुनियाभर में तहलका मचा देगी India की ये Missiles । K 4 Missile । Agni Missile News| DRDO|

ऋषि सिंह

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

DRDO ने हाल ही में SMART मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इससे पहले अग्नि मिसाइल का परीक्षण किया गया. एक रहस्यमयी मिसाइल भी थी, जिसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं. हालांकि लगातार मिसाइलों का परीक्षण हो रहा है.

social share
google news

भारत लगातार नई और घातक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है. फिर चाहे वो जमीन से दागी जाने वाली मिसाइल हो, फाइटर जेट से दागी जाने वाली मिसाइल हो या फिर हो भारतीय नौसेना की मिसाइलें. दुनिया भर के शक्तिशाली देशों में भारत की घातक मिसाइलों की चर्चा हो रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौजूदा वक्त में भारत के खेमे में कितनी खूंखार मिसाइलें शामिल हुई है. इस खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखिए.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp