झील सी आंखों वाली Mahakumbh की वायरल गर्ल मोनालिसा की 10 तस्वीरें, जिसे किसी ने नहीं देखा

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
viral_monalisa

1/9

संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ में तमाम बाबा और संत-महंत पधारे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने पहुंची एक साधारण सी लड़की सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि हर कोई उसे जानना चाहता है. उसकी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं.

viral_monalisa

2/9

सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी आंखों की खूबसूरती और सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है, जो मध्य प्रदेश महेश्वर से अपने परिवार के साथ माला बेचने प्रयागराज महाकुंभ में आई है.

viral_monalisa

3/9

मोनालिसा के घर लौटने का दावा किया जा रहा है, हालांकि इसमें सच्चाई नहीं है. मोनालिसा भोंसले, अब भी कुंभ में ही हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया.

viral_monalisa

4/9

मोनालिसा भी काफी परेशान हो गई है, लोग मोबाइल लेकर उसके पीछे दौड़ रहे हैं और फोटो खिंचने के लिए बेताब हैं. लोग ये तक कह रहे हैं कि हम तुम्हारा माला लेने नहीं आए हैं, हमें फोटो खिंचवानी हैं.

viral_monalisa

5/9

मोनालिसा ने बताया "कुछ लोग मेरे पास आए जबरदस्ती मेरे पास आए. मैंने फोटो खिंचवाने के लिए मना किया और चले जाने को कहा." उन्होंने कहा कि मुझे अब डर लगने लगा है कि कहीं कोई कुछ कर न दे.

viral_monalisa

6/9

मोनालिसा बताती हैं कि कुंभ में लोगों ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. मैं माला नहीं बेच पा रहीं हूं. लोग उनसे फोटो खिंचवाने की जिद करते हैं.

viral_monalisa

7/9

सोशल मीडिया पर मोनालिसा के बर्थडे मनाने का रील भी जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स अब उनकी पुरानी-पुरानी तस्वीरें अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट कर रहे हैं.

viral_monalisa

8/9

मोनालिसा 50 लोगों के एक ग्रुप के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंची. कई बार जब लोग सेल्फी के चक्कर में उन्हें परेशान करने लगे तो उनके परिवार वालों ने उसे प्रोटेक्ट किया और शॉल से ढंक दिया.

viral_monalisa

9/9

मोनालिसा ने बताया कि लोग उन्हें घेर लेते हैं और सेल्फी लेते हैं. इसे लेकर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों के सेल्फी लेने के डर से भागती हुई दिख रही हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp