MP: बाजार से आए समोसे की पहली बाइट में झांकने लगी छिपकली, खाने वाला पहुंचा अस्पताल

न्यूज तक डेस्क

ये मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. गुरुवार देर रात सुरेंद्र शर्मा के परिजनों ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदी. उसे घर लेकर आए और खाया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

समोसा खाकर एक बच्चा बीमार हो गया.

point

उसे अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उसकी हालत अब स्थिर है.

अक्सर लोग बाजार से समोसा लेकर झट से खा लेते हैं. कुछ लोग तो समोसे के शौकीन होते हैं और उसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. समोसे के साथ ऐसा भी हो सकता है इसका अंदाजा किसी को नहीं था. 5 साल बच्चे के समोसे पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो उनका सिर घूम गया. 

समोसे से छिपकली का सिर झांक रहा था. उसने परिजनों को दिखाया. कुछ ही देर में बच्चे को पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे आईसीयू में एडमिट किया गया. अब बच्चे की हालत स्थिर है. 

ये मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. गुरुवार देर रात सुरेंद्र शर्मा के परिजनों ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदी. उसे घर ले आए. घर में 5 साल का श्रेयांश शर्मा जब समोसे खा रहा था तो उसे स्वाद अजीब लगा. उसने समोसे का अधिकांश हिस्सा खा लिया था. बाकी समोसा रखकर दूसरा उठाने लगा. 

परिजनों की नजर समोसे पर पड़ी

इसी बीच परिजनों की नजर पड़ी. जब देखा तो उनके होश उड़े गए. समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. उधर श्रेयांस को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होनी शुरू हो गई. परिजन श्रेयांस को लेकर तुरंत गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे. यहां उसे आईसीयू में एडमिट किया गया. 

यह भी पढ़ें...

समोसा ज्यादा खाया होता तो बिगड़ सकती थी बात

परिजनों ने कहा कि वे होटल मलिक की शिकायत वह खाद्य विभाग और पुलिस से करेंगे. सह अधीक्षक डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को कल रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अभी उसकी हालत स्थिर है. इलाज किया जा रहा है. कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर समोसा ज्यादा खाया होता और इलाज समय पर नहीं होता तो मुश्किल होती. 

इनपुट: विजय कुमार विश्वकर्मा

    follow on google news