प्यार में पागल महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रची घिनौनी साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर कर डाला ये काम
Morena Crime News: मुरैना में प्रेमी के प्यार में पागल हुई एक महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए घिनौनी साजिश रची. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की पहले हत्या की, इसके बाद शव को प्रेमी के साथ मिलकर घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में गड्ढा खोदा […]
ADVERTISEMENT

Morena Crime News: मुरैना में प्रेमी के प्यार में पागल हुई एक महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए घिनौनी साजिश रची. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की पहले हत्या की, इसके बाद शव को प्रेमी के साथ मिलकर घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में गड्ढा खोदा और दफना दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बुद्धाराम का पूरा के रहने वाले रामहेत की पत्नी रीना के प्रेम संबंध पड़ोस में ही रहने वाले सूरज के साथ बन गए थे. पिछले 6 महीनों से दोनों की बीच की नज़दीकियां इतनी बढ़ गई थी कि दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा चुके थे, लेकिन रीना के पति रामहेत के जिंदा रहते हुए ऐसा संभव नहीं था. इसलिए रीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली.
मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने बताया 23 जनवरी की रात को रामहेत घर पर शराब पीकर आया था और नशे में सो गया. इसके बाद रीना ने अपने प्रेमी सूरज को अपने घर पर बुला लिया. दोनों ने मिलकर रामहेत की गला दबाकर हत्या कर दी. रामहेत की हत्या करने के बाद रीना ने सूरज के साथ मिलकर घर के पीछे ही स्थित सरसों के खेत में गहरा गड्ढा खोदा और रामहेत के शव को गड्ढे में दबा दिया.
यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कभी चंबल के बीहड़ों में डकैत पंचम सिंह की बोलती थी तूती, आज नगर पालिका दुकान भी नहीं चलाने दे रही
ऐसे हुआ खुलासा
रामहेत के परिजनों को जब रामहेत दो-तीन दिन तक दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने रीना से इस बारे में पूछा. रीना ने रामहेत के परिजनों को बताया कि रामहेत दो-तीन दिन से काम के सिलसिले में बाहर चले गए हैं. जब रामहेत के भाई ने रामहेत के मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन सूरज ने अटेंड किया. सूरज द्वारा रामहेत का फोन अटेंड करते ही रामहेत के परिजनों का शक गहरा गया. उन्होंने थाने में जाकर रामहेत की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो इस बात की जानकारी मिली कि रीना के सूरज के साथ प्रेम संबंध है.
सूरज ने सारे राज उगल दिए
पुलिस ने सूरज को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात के बारे में पुलिस को बता दिया. इसके बाद पुलिस सूरज को लेकर मौका ए वारदात पर पहुंची. यहां सरसों के खेत में ले जाकर पुलिस ने सूरज की निशानदेही पर रामहेत के शव को जमीन खुदवा कर बाहर निकलवाया. पुलिस ने इस मामले में सूरज और रीना के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.