MP Election Result Live Updates : मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार ? यहां जानें अपडेट
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को हुई थी और उसके बाद से सभी बड़ी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब ईवीएम में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी और मध्यप्रदेश को अपना नया निजाम यानी नई सरकार मिलेगी.
ADVERTISEMENT

MP Election Result 2023 Live Updates: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को हुई थी और उसके बाद से सभी बड़ी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब ईवीएम में बंद वोटों की गिनती शुरू होगी और मध्यप्रदेश को अपना नया निजाम यानी नई सरकार मिलेगी. 3 दिसंबर को ये काउंटिंग की जाएगी. इस बार मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में 2500 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है.
कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा, आप, गोंगपा, जयस सहित कई अन्य पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार इस चुनाव में उतारे थे. इस बार मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद कांटे का माना जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, क्योंकि इस बार बंपर वोटिंग हुई है. 2018 में 75 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार बढ़कर 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस बढ़े हुए मतदान को अपने फेवर में बता रहे हैं.
सुबह 8 बजे से मिलने लगेंगे रुझान
लेकिन असली परिणाम तो 3 दिसंबर को ही सामने आएगा. सुबह 8 बजे से रुझान आना शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों और सीनियर सिटीजन द्वारा दिए गए मतों की गिनती होगी और उसके बाद सिलसिलेवार तरीके से ईवीएम की गिनती की जाएगी. बता दें कि 30 दिसंबर शाम 6 बजे से अलग-अलग एग्जिट पोल भी सामने आएंगे, उनकी कवरेज भी एमपी तक लगातार अपने दर्शकों और पाठकों के सामने रखेगा. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 17 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी थी लेकिन 30 दिसंबर को शाम 6 बजे से एग्जिट पोल की कवरेज भी आप एमपी तक पर देख और पढ़ सकेंगे.
यह भी पढ़ें...
MP Tak पर आएंगे लाइव परिणाम, सुबह 7 बजे से लगातार पढ़ें कवरेज
MP Tak अपने दर्शकों और पाठकों के लिए 3 दिसंबर को सुबह7 बजे से ही लाइव कवरेज प्रस्तुत करेगा. सभी दर्शक MP Tak पर सारी रिपोर्ट लाइव देख सकेंगे और सभी पाठक मतगणना से जुड़ी हर खबर विस्तार से MP Tak.in पर पढ़ भी सकेंगे. ग्वालियर-चंबल, मालवा-निमाड़, भोपाल रीजन, विंध्य प्रदेश, बुंदेलखंड, महाकौशल की सभी 230 विधानसभा सीटों के सभी परिणाम लगातार MP Tak दिखाएगा और वेबसाइट MP Tak.in पर उनसे जुड़ी हर खबर पाठकों के लिए प्रस्तुत की जाएगी. मध्यप्रदेश चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए लगातार देखते रहिए और पढ़ते रहिए MP Tak.