कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी मीटिंग, आज हो सकता है नामों का ऐलान
Congress Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब लगता है इस पर जल्द ही विराम लगने वाला है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें राहुल गांधी […]
ADVERTISEMENT

Congress Candidates List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब लगता है इस पर जल्द ही विराम लगने वाला है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है और विधानसभा सीटों पर प्रत्यशियों के नाम का ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर दिल्ली में फाइनल चर्चा! इतने नामों पर लगेगी अंतिम मुहर
कब जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट?
मध्य प्रदेश का चुनावी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. अब तक आए सर्वे के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. यही वजह है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में चल रही है. ये मीटिंग शाम करीब 4:30 पर शुरू हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं और कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में 80 उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है.
यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP में एक फेज तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
मीटिंग में कांग्रेस के ये दिग्गज शामिल
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश से इस मीटिंग में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश? 5 ओपिनियन पोल ने बता दिया बीजेपी और कांग्रेस में कौन जीतेगा रेस