BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का दिग्विजय पर तंज, बोले- राजा जी का अगला ठिकाना लाहौर में होगा
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. आए दिन नेताओं की बयानबाजी सामने आ रही है. बीते दिन राजगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT

Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. आए दिन नेताओं की बयानबाजी सामने आ रही है. बीते दिन राजगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बेईमानों, लुटेरों को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी की सरकार बना दो, मेरी गारंटी है कि लाहौर में बैठे मुल्ला मौलवी भी वंदे मातरम बोलेंगे. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल को पागल, राहुल गांधी बूढ़ा कहा तो वहीं दिग्विजय सिंह को इस्लामाबाद भेजने की बात कही है.
राजगढ़ पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने कहा, "मैं डंके की चोट पर बोल रहा हूं, तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बना दो, लाहौर में बैठे मुल्ला और मौलवी भी वंदे मातरम बोलेंगे यह मेरी गारंटी है. अब इतिहास बदल चुका है, हम 370 हटाए तो ऐसे रोए जैसे घर में मातम मच गया हो." शर्मा आगे कहते हैं, "मैं सौगंध खाकर कह रहा हूं, मोदी जी 400 सीट लेकर जब लोकसभा के अंदर बैठेंगे, तो लाहौर की छाती पर भी तिरंगा फहराया जाएगा, ये नया भारत है"
दिल्ली सीएम को बताया पागल
चुनाव प्रचार के बीच विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो चुका है. रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "एक दिल्ली का पागल, दूसरा राहुल गांधी को 55 साल का बूढ़ा, ये सब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पूछ रहे थे कितने मरें, सुबूत दो. हम इस बार 400 पार करके गारंटी से सबूत देंगे, जब अगली सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, तब इन चारों बंदरों को हवाई जहाज से लटकाकर भेज देंगे.
यह भी पढ़ें...
हम इनके ही हाथ में कैमरा दे देंगे, तब सुबूत पता चलेगा. लाओ भैया तुम सबूत दो. रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा, "अरे बेईमानो.. नेताओं पर भरोसा करो ना करो, लेकिन सेना के खून पर कभी अविश्वास मत करो, आज उनके कारण हमारी रातें सुरक्षित हैं."
दिग्विजय को चाहने वाले उस पार- शर्मा
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. वे हर रोज क्षेत्र की जनता के पास पहुंच रहे हैं. इसी पर तंज कसते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस बार, "राजगढ़ लोकसभा की पूरी विधानसभांए हम 8 लाख से मतों से जीतेंगे, और राजा जी दिग्विजिय सिंह यहां जो घूम रहे हैं उन्हें ऐसे पैक करके भेजना है कि अगला जो ठिकाना होगा उनका वो हिंदुस्तान में नहीं बल्कि इस्लामाबाद और लाहौर में होगा." शर्मा आगे कहते हैं कि " दिग्विजय सिंह को चाहने वाले तो सीमा के उस पार हैं वा इनको चाहते हैं, और ये उनको चाहते है हम तो जय श्री राम वाले हैं, जो राम को चाहते हैं हम उनको चाहते हैं.