‘सर मुझे अपना बना लो’ होटल के कमरे से कांग्रेस विधायक का युवक के साथ आपत्तिजनक VIDEO वायरल
MP News: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) होने वाले हैं. इसकी तैयािरयां जोरो-शोरों से चल रही हैं. इसी बीच में एक वीडियो ने भूचाल ला दिया है. ये वायरल वीडियो कांग्रेस (Video Viral) विधायक का बताया जा रहा है. ग्वालियर जिले के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे (Congress Mla Suresh […]
ADVERTISEMENT

MP News: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) होने वाले हैं. इसकी तैयािरयां जोरो-शोरों से चल रही हैं. इसी बीच में एक वीडियो ने भूचाल ला दिया है. ये वायरल वीडियो कांग्रेस (Video Viral) विधायक का बताया जा रहा है. ग्वालियर जिले के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे (Congress Mla Suresh Raje) का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरेश राजे एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे अप्राकृतिक कृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान होटल के कमरे में मौजूद युवक उनसे कहता है, कि आप मुझे अपना बना लो, उसी दौरान ये पूरा वीडियो शूट किया जाता है. इस दौरान विधायक को भी जानकारी थी कि ये वीडियो शूट किया जा रहा है. बावजूद वह विरोध नहीं जताते हैं. अब ये वीडियो मध्यप्रदेश की राजनीति मे चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सुरेश राजे (Suresh Raje) भी मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने कहा ” ये वीडियो मैंने भी देखा है पूरा वीडियाे टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है. ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. ‘मुझसे कुछ लोग पिछले चार-पांच महीनों से 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. उन्होंने धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे. उन्होंने आगे कहा “चुनाव करीब हैं इसलिए विरोधी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. ‘साजिश करने वाले लोग मुझे फोन नहीं करते थे. न वीडियो कॉल, न ही वॉट्सऐप कॉल करते थे..सिर्फ मैसेज करके पैसे मांगते थे. यह एडिटेड वीडियो है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है’
यह भी पढ़ें...
कौन है सुरेश राजे?
सुरेश राजे का नाम मध्यप्रदेश में 2020 के उपचुनाव के दौरान चर्चा में आया था. जब वे अपनी ही समधन इमरती देवी के खिलाफ चुनाव लड़े थे, और जीत भी दर्ज की थी. इमरती देवी और सुरेश राजे करीबी रिश्तेदार हैं. सुरेश 2020 से पहले भी तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी है. अब चुनाव के ऐन वक्त पहले ये वीडियो राजनीतिक लाभ और हानि के हिसाब से वायरल किया गया है या हुआ है. इसका पता तो आने वाले समय में चलेगा. फिलहाल विधायक सुरेश की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है.
ये भी पढ़ें; MP कैबिनेट विस्तार पर फंसा पेंच, दो नामों पर सहमति, 2 पर असमंजस; आज हो सकता है फैसला