कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के छुड़ा दिए थे छक्के, अब पराक्रमी कर्णवीर को मिला शौर्य चक्र
Satna News: मध्यप्रदेश की माटी के लाल अमर शहीद कर्णवीर सिंह को वीरता पदक शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में वर्ष 2021 की 20 अक्टूबर को एनकाउंटर के दौरान 2 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद शहीद हो गए थे. शांति काल में असाधारण शौर्य का परिचय देते हुए देश […]
ADVERTISEMENT

Satna News: मध्यप्रदेश की माटी के लाल अमर शहीद कर्णवीर सिंह को वीरता पदक शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में वर्ष 2021 की 20 अक्टूबर को एनकाउंटर के दौरान 2 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद शहीद हो गए थे. शांति काल में असाधारण शौर्य का परिचय देते हुए देश की रक्षा में प्राण गंवाने वाले कर्णवीर सिंह को मरणोपरांत यह सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया.
गौरतलब है कि शोपियां के चीरबाग द्रगाड़ इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे आपरेशन के दौरान 20 अक्टूबर 2021 की सुबह साढ़े 8 बजे सेना और आतंकियों के बीच उस वक्त एनकाउंटर हुआ. जब एक संदिग्ध कार ने सेना के फिक्स पिकेट को पार करने की कोशिश की. कार को रोकने पर उसमें सवार आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सैन्य जवानों ने मोर्चा संभाला और 2 आतंकी ढेर कर दिए.
कर्णवीर ने सीने पर खाई थी गोलियां
आतंकियों के जवाबी हमले में कर्णवीर सिंह राजपूत समेत 2 अन्य जवान घायल हो गए. कर्णवीर के सीने और सिर पर गोली लगी थी. गंभीर रुप से घायल कर्णवीर उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए.
यह भी पढ़ें...
पिता को बेटे की शहादत पर गर्व
कर्णवीर 22 राजपूत रेजिमेंट में पदस्थ थे और महज 24 वर्ष की आयु में भारत माता की आन-बान और शान के लिए शहीद हो गए थे. उनकी अंतिम यात्रा में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. शहीद के पिता रविकुमार कहते हैं कि ‘ उन्हें बेटा खोने का गम तो है, मगर उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि उनके बेटे ने देश की सुरक्षा की खातिर स्वयं को बलिदान कर दिया. बहादुर बेटे की अति असधारण वीरता ही थी, कि देश ने आज इस सर्वोच्च बलिदान को नमन किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शौर्य चक्र से किया सम्मानित
शहीद कर्णवीर सिंह को वीरता पदक शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. कर्णवीर सिंह को मरणोपरांत यह सम्मान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया है. शहीद कर्णवीर के पिता रिटायर्ड मेजर रवि कुमार सिंह और मां मिथलेश कुमारी सिंह ने राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया है. विंध्य के सपूत के शौर्य और बलिदान को सम्मानित किए जाने के अवसर की तस्वीरें भारत के राष्ट्रपति के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की गईं हैं.
ये भी पढ़ें: हार की कसक: गुना पहुंचकर भावुक हुए सिंधिया, बोले- आप लोगों की बहुत याद आती है