सोनम रघुवंशी को लेकर सच हुई ज्योतिषी की ये भविष्यवाणी? पूरे मोहल्ले में बन गई चर्चा का विषय!

Raja Raghuvanshi and Sonam: सोनम रघुवंशी के मिलने के बाद हर दिन चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच अब एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी ज्योतिषी ने राजा की मौत के बाद टूटे परिवार से सोनम को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया था.

raja raghuvanshi and sonam latest news
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

Raja Raghuvanshi and Sonam: इंदौर से मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए राजा और सोनम रघुवंशी के लापता होने के बाद उनका परिवार एक ज्योतिषी के पास गया था. इस दौरान ज्योतिषी ने हैरान करने वाला दावा किया था. उनकी ये भविष्यवाणी आज पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है.

बताया जा रहा है कि ज्योतिषी की सलाह पर परिवार ने सोनम की तस्वीर घर के मुख्य दरवाजे पर उल्टी टंगी थी. इस दौरान परिवार से ज्योतिषी ने क्या क्या कहा जानिए इस खबर में...

परिवार ने ज्योतिष से किया संपर्क

जानकारी ने अनुसार, जब राजा का शव मिला और सोनम के लापता होने की बात सामने आई तो परिवार बुरी तरह टूट गया था. इस बीच किसी परिचित ने उन्हें ज्योतिषी के पास जाने की सलाह दी. इस पर परिवार ने एक अनुभवी ज्योतिषी से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: कैसे तय हुआ था राजा और सोनम का रिश्ता? राजा की मां ने खोले शादी से जुड़े चौंकाने वाले राज!

भविष्यवाणी पर टिकी थी परिवार की उम्मीद

इस दौरान ज्योतिषी ने दावा किया कि "बेटी जिंदा है, जरूर लौटेगी." ज्योतिषी की सलाह पर परिवार ने सोनम की तस्वीर घर के मुख्य दरवाजे पर उल्टा टांग दी थी. बताया जा रहा है, ये एक परंपरागत टोटका था जो बेटी की सकुशल वापसी के लिए अपनाया गया.

चर्चा का विषय बना ज्योतिष

आपको बता दें कि सोमवार 9 जून को सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से सही-सलामत बरामद हो गई है. ऐसे में अब ज्योतिषी की भविष्यवाणी पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है. लोग कह रहे हैं, "ज्योतिषी जी ने तो पहले ही कह दिया था, बेटी लौटेगी, और वो लौट भी गई."

यहां देखें वीडियाे

ये भी पढें: सोनम को गिरफ्तार कर इस जगह लेकर जा रही है पुलिस, पूरे रास्ते भर दोहराती रही एक ही बात!

    follow on google news