इदौर: नाम छिपाकर हिंदू लड़की को प्रेम में फंसाने वाले दानिश की चौराहे पर खातिरदारी, प्रेमिका ने गजब कूटा!
इंदौर में एक युवती ने नाम छिपाकर प्यार में फंसाने और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाले दानिश को सरेआम चप्पलों से पीटा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में एक युवक दानिश को एक लड़की ने सरेआम चप्पलों से इतनी जोरदार खातिरदारी दी कि लोग देखते रह गए. लड़की का गुस्सा इतना भयानक था कि उसने दानिश को लगभग 200 बार चप्पलों से पीटा और वो भी सड़क के बीचोंबीच, सबके सामने.
मामला सिर्फ एक झगड़ा या धोखा नहीं, बल्कि गंभीर धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है. इस मामले मे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दानिश ने अपना असली नाम और पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाया है. पहले दोस्ती की फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. इसके बाद उसने लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना लिया और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल.
मंगेतर को भेजा अश्लील वीडियो
जब लड़की की शादी तय हुई तो दानिश ने वो वीडियो लड़की के मंगेतर को भेज दिए, जिससे उसकी शादी टूट गई. इससे लड़की पूरी तरह टूट गई, लेकिन उसने चुप बैठने के बजाय इंसाफ की लड़ाई छेड़ दी.
यह भी पढ़ें...
गुस्से से भरी लड़की ने एक दिन दानिश को चौराहे पर पकड़ लिया और चप्पलों से जमकर कूट दिया. वो भी तब तक जब तक उसका गुस्सा थोड़ा शांत नहीं हुआ. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस में भी शिकायत दर्ज
लड़की ने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, दानिश ने पहले लड़की से दोस्ती की फिर विश्वास जीतकर उसके साथ संबंध बनाए और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करता रहा. लड़की जब पुलिस के पास पहुंची तो कुछ हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव भी किया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान थाने में काफी बहस भी हुई और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 354 (छेड़छाड़), और ब्लैकमेलिंग से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं.
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अब इस मामले में आगे की जांच जारी है. ये मामला सिर्फ एक धोखे की कहानी नहीं, बल्कि युवा लड़कियों को सतर्क रहने की सीख भी देता है कि सोशल मीडिया या व्यक्तिगत रिश्तों में किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: खरगोन में फिल्मी स्टाइल में मर्डर का मामला आया सामने, प्रेमिका के लौटने पर प्रेमी ने पति, देवर और ससुर को