53 साल का प्रोफेसर अब्दुल...छात्रा से WhatsApp पर करता था ऐसी डिमांड! खुला पूरा राज

News Tak Desk

MP News: जबलपुर के ओएफके कॉलेज में इकॉनॉमिक्स प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है. एबीवीपी ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रोफेसर के निलंबन और विस्तृत जांच की मांग की है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के जबलपुर के ओएफके कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इकॉनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर बी.ए. की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

अश्लील बातें लिखता था प्रोफेसर

छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने पहले व्हाट्सएप पर “हैलो डियर” लिखकर मैसेज भेजा. छात्रा ने मैसेज देखने के बाद फोन किया तो प्रोफेसर ने “सॉरी” कहकर कॉल काट दी. इसके बाद 13 मार्च को प्रोफेसर ने “हैप्पी होली टू यू” और 14 मार्च को “यू आर वेरी स्वीट” जैसे मैसेज भेजे, जिनमें अश्लील बातें भी शामिल थीं.

बार-बार करता रहा परेशान

छात्रा ने जवाब में लिखा कि वह पुलिस स्टेशन जा रही है और आगे से इस तरह के मैसेज भेजे तो वह प्रिंसिपल से भी शिकायत करेगी. छात्रा का कहना है कि उन्होंने पहले प्रोफेसर को समझाया भी था कि वह एक शिक्षक हैं और वह छात्रा, लेकिन प्रोफेसर ने बार-बार परेशान करना जारी रखा.

यह भी पढ़ें...

आरोपी के निलंबन की मांग 

छात्रा के अनुसार प्रोफेसर उसे “यू आर ब्यूटीफुल”, “यू आर लुकिंग वेरी स्वीट”, “आई वांट टू यू” जैसे संदेश भेजते थे, जिन्हें वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती. इसके बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कॉलेज प्रशासन से प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की.

6 अन्य को भी परेशान करने का आरोप

इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी कॉलेज में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रोफेसर पिछले छह महीनों से छह अन्य छात्राओं को भी इसी तरह परेशान कर रहे थे. संगठन ने प्रोफेसर के तत्काल सस्पेंशन और उनके पूरे कार्यकाल की जांच की मांग की है. एबीवीपी के अनुसार प्रोफेसर की उम्र 53 साल है, और यदि सिर्फ दो-तीन महीनों में छह छात्राएं सामने आई हैं, तो यह सोचने का विषय है कि उन्होंने पहले क्या किया होगा.

केस दर्ज, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. एबीवीपी ने कॉलेज में ज्ञापन सौंपा और पीड़िता छात्रा के साथ थाने जाकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.

ये भी पढ़िए: एक आशिक, दो दीवानी...भोपाल में इश्क का अनोखा केस, थाने में सामने आई असल कहानी!

    follow on google news
    follow on whatsapp