विधानसभा का टिकट मिलने से हैरान कैलाश विजयवर्गीय पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

kailash vijayavargiya , MP News, Madhya Pradesh Kailash Vijayvargiya MP Assembly election PM Modi Sanjay Shukla Indore 1 Assembly
kailash vijayavargiya , MP News, Madhya Pradesh Kailash Vijayvargiya MP Assembly election PM Modi Sanjay Shukla Indore 1 Assembly
social share
google news

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर जारी हुई दूसरी लिस्ट के बाद हलचल मची हुई है. बीजेपी ने इस सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट दिया है. इसके साथ ही भाजपा ने दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देकर चौंका दिया है. खुद विजयवर्गीय भी हैरान हैं और उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे. बता दें कि अभी तक कांग्रेस ने एक भी नाम या सूची मध्य प्रदेश चुनावाें को लेकर जारी नहीं किया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट मिलने को लेकर हैरानी जताई और कहा- मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था, लेकिन पार्टी का जो आदेश है उसे मनाना ही पड़ेगा. जब हम बंगाल में लड़ सकते हैं तो मध्य प्रदेश हमारा घर है. 24 के चुनाव में भी हम मध्य प्रदेश से 29 सीट लेकर आएंगे. कैलाश ने बड़े नामों के चुनाव में उतरने को लेकर कहा- ‘यह रणनीति होती है जब हम दूसरे प्रदेशों में नहीं डरते हैं तो मध्य प्रदेश तो हमारा घर है मैं पूरे मध्य प्रदेश में ध्यान दूंगा.’

ये भी पढ़ें: BJP ने दूसरी लिस्ट के 15 घंटे बाद जारी की एक और लिस्ट, मोनिका बट्टी के नाम ने सभी को चौंकाया

मालवा निमाड़ में ऐसा कोई शहर नहीं, जहां पटाखे न फूटे हों: कैलाश

दूसरी लिस्ट को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि उन्हें पता था, लिस्ट में नाम होगा. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- “9 साल से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. यह कब क्या निर्णय लेते हैं. यह किसी को नहीं पता होता. यह रणनीति होती है.” मालवा निमाड़ में असर को लेकर कैलाश ने कहा- मालवा-निमाड़ में मुझे टिकट मिलने के बाद कल कोई ऐसा शहर नहीं था, जहां पटाखे नहीं फूटे हों. सीएम के चेहरे को लेकर बोले कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता ही रहना चाहता हूं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: अचानक CM शिवराज देने लगे ये कैसे संकेत, पुराने मुख्यमंत्रियों की आई याद, टीम का जता रहे आभार

कमलनाथ को चुनाैती देता हूं: विजयवर्गीय

इंदौर 1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को लेकर कहा- वैसे ही बड़े आदमी हैं, 10-15 करोड रुपए में विधानसभा में खर्च कर चुके हैं, हम छोटे से कार्यकर्ता हैं. विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- लगता है कि हम घबरा गए, लेकिन पूरी कांग्रेस बेहोश पड़ी है. अब चुनाव के बाद ही वह कुछ कर पाएंगे. भाजपा के गृहमंत्री (अमित शाह) चाणक्य हैं. उनसे राजनीतिक लड़ाई लड़ना, यह सोच कमलनाथ और दिग्विजय से बहुत बड़ी है. मैं कमलनाथ जी को चुनौती देता हूं कि विधानसभा का चुनाव तो हार गए हैं, लेकिन लोकसभा का चुनाव बचाने के लिए अभी से लग जाएं. कांग्रेस द्वारा दूसरी सूची को लेकर लगातार तंज कसे जा रहे हैं. इसे लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हम घबरा गए हैं, लेकिन पूरी कांग्रेस बेहोश पड़ी है. अब चुनाव के बाद ही वह कुछ कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें

संजय शुक्ला ने कहा- विजयवर्गीय को चखाएंगे हार का स्वाद

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को एक नंबर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का बड़ा बयान आया है. बोले- “मेरे पिता विष्णु प्रसाद शुक्ल ने ही कैलाश विजयवर्गीय को पार्षद, विधायक और महापौर बनवाया था. इस रिश्ते से मैं भी उनका पुत्र हूं, विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गीय को हार का स्वाद चखना पड़ेगा, मैं विजयवर्गीय के सामने विधानसभा चुनाव दम के साथ लडूंगा. अपने वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दे चुका हूं. मेरा विधानसभा एक में ही जन्म हुआ है यही मरूंगा. मैंने जनता के लिए बहुत काम किया है. जनता फैसला करती है. मैं कांग्रेस छोड़ कर कही नहीं जाऊंगा. एक नंबर की जनता मेरे साथ है, चुनाव लड़ूंगा.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP: पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, बोले- क्यों अपने ही मुख्यमंत्री को साबित कर रहे नकारा?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT