Lok Sabha Elections LIVE: छिंदवाड़ा में दहाड़े नकुलनाथ, कहा- कांग्रेस के रहते कोई 'माई का लाल' आदिवासियों से आरक्षण नहीं छीन सकता
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. पीएम मोदी की रैली के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने पहले चुनावी दौरे में मंडला, सिवनी और शहडोल में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. उनकी सभाओं से बिगड़ सकता है BJP का खेल!
ADVERTISEMENT

MP Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है, रविवार को जहां एमपी के आदिवासी इलाके जबलपुर और शहडोल में पीएम मोदी ने पहली रैली की, वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने पहले चुनावी दौरे में मंडला, सिवनी और शहडोल में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. यहां राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. क्या राहुल गांधी के दौरे से इन सीटों पर बिगड़ जाएगा बीजेपी का खेल?
मध्य प्रदेश की हर सियासी, बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज के लिए MP Tak तक की लाइव कवरेज से जुड़े रहें...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:13 PM • 08 Apr 2024
कोई माई का लाल नहीं छीन सकता है आरक्षण: नकुलनाथ
नकुलनाथ ने रैली में कहा- मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के होते हुए कोई 'माई का लाल' आदिवासियों से आरक्षण नही छीन सकता. इनपुट- छिंदवाड़ा से पवन शर्मा
- 08:11 PM • 08 Apr 2024
बीजेपी आदिवासियों से छीनना चाहती है आरक्षण: नकुलनाथ
नकुलनाथ ने चुनावी दौरे में कहा- कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को हक अधिकार और आरक्षण दिया. आज भाजपा छिनना चाहती है, एक भारत के नाम पर आदिवासियों से आरक्षण छीनना चाहती है. इनपुट- छिंदवाड़ा से पवन शर्मा
- 05:59 PM • 08 Apr 2024
मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस गरीबों को पैसा देगी: राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी जी ने कुछ चुनिंदा लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. लेकिन गरीब, किसान, छात्र जब कर्ज मांगते हैं, तब नरेंद्र मोदी कहते हैं- पैसा नहीं है. अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों को पैसा देगी.
- 05:45 PM • 08 Apr 2024
Breaking: टेक ऑफ नहीं कर पाया राहुल गांधी का हेलीकाॅप्टर, सामने आई बड़ी वजह
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका, शहडोल में हुई आमसभा के बाद जमुई हेलीपैड से जबलपुर के लिए निकलना था, फ्यूल की अनुपलब्धता के चलते नहीं टेक ऑफ कर सका हेलीकॉप्टर, फ्यूल टैंकर समय से नहीं नहीं पहुंचा शहडोल.
- 05:43 PM • 08 Apr 2024
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान, ये है वजह
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका, राहुल गांधी को शहडोल में हुई आमसभा के बाद जमुई हेलीपैड से जबलपुर के लिए निकलना था. इनपुट- शहडोल से रावेंद्र शुक्ला
- 05:23 PM • 08 Apr 2024
पीएम मोदी ने एक झटके में चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर दिए: राहुल
- 05:16 PM • 08 Apr 2024
राहुल ने कहा- सरकार आई तो हम बंद कर देंगे अग्निवीर योजना
शहडोल में राहुल गांधी ने कहा- जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम अग्नीवीर योजना को रद्द कर देंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा- पेपर लीक को लेकर नया कानून बनाएंगे. इनपुट- शहडोल से रावेंद्र शुक्ला
- 05:02 PM • 08 Apr 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने मंडला में ऐसा क्या कहा, जिसकी होने लगी चर्चा
Rahul Gandhi IN MP: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के धनोरा में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम (Omkar Singh Markam) के समर्थन में जान सभा करने आ रहे हैं. उनके एमपी दौरे से पहले स्वागत मंच पर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर...राहुल गांधी के MP दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय ऐसा क्या बोल गए, जिससे कांग्रेस में मची खलबली?
- 04:56 PM • 08 Apr 2024
इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकारों ने आदिवासियों को उनका हक दिया: राहुल
राहुल गांधी ने कहा- 'आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा कानून लाए, जमीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाए. इंदिरा गांधी जी और कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी और उसका हक आपको दिया. लेकिन BJP को जहां भी मौका मिलता है, आपकी जमीन छीनकर अडानी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है। वहीं जब आदिवासी युवा BJP से रोजगार और शिक्षा पर सवाल करता है, तो उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है."
- 04:44 PM • 08 Apr 2024
मंडला के साथ ही सिवनी और शहडोल में भी दहाड़े राहुल
- 04:07 PM • 08 Apr 2024
बीजेपी आपको वनवासी कहती है- राहुल गांधी
आदिवासियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आपको 'आदिवासी' कहती है और BJP-RSS के लोग आपको 'वनवासी' कहते हैं. इन शब्दों के अलग-अलग मायने हैं. आदिवासी शब्द का मतलब- जो इस देश के पहले मालिक हैं, जिनका जल-जंगल-जमीन पर पहला आधिकार है. वनवासी शब्द का मतलब- वो लोग जो जंगल में रहते हैं. वनवासी का मतलब आप लोगों का जल-जंगल-जमीन पर कोई आधिकार नहीं है."
- 04:06 PM • 08 Apr 2024
आदिवासियों पर फोकस?
आदिवासियों बहुल इलाके में रैली कर रहे राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में आदिवासियों की 8% आबादी है, लेकिन जब आप हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों, मीडिया, कॉर्पोरेट कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में देखेंगे तो वहां आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें सिर्फ 1 अफसर आदिवासी है। ये देश में आपकी भागीदारी है.
- 04:04 PM • 08 Apr 2024
उनको पकड़कर जेल में डाल देते हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा कानून लाए, जमीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाए. इंदिरा गांधी जी और कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी और उसका हक आपको दिया, लेकिन BJP को जहां भी मौका मिलता है, आपकी जमीन छीनकर अडानी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है. वहीं जब आदिवासी युवा BJP से रोजगार और शिक्षा पर सवाल करता है, तो उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है.