प्रेम ऐसा… जीजा ने साली को गोली मार कर ली खुदकुशी, अंत्येष्टि के लिए रख दी ये शर्त

योगीतारा दूसरे

ADVERTISEMENT

guna news Patwari Ladli Behna Yojana troubled farmer Patwari's threat
guna news Patwari Ladli Behna Yojana troubled farmer Patwari's threat
social share
google news

satna crime news: मध्यप्रदेश के सतना में एक प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी और बाद में खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन पुलिस हैरान हुई दोनों के शव के पास मौजूद इनके सुसाइड नोट को पढ़कर. मरने से पहले प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट में लिखकर इच्छा जताई कि उनका जलाकर अंतिम संस्कार न किया जाए. उन दोनों के शव को मेडिकल कॉलेज को दान में दिया जाए, जिससे समाज की भलाई के लिए उनके ये शव काम आ सकें.

सतना के सिद्धार्थनगर निवासी एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले गोली मारी फिर खुद फांसी पर झूल गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक प्रेमिका की बहन का देवर है. यानि दोनों रिश्ते में जीजा साली लगते थे. सुसाइड नोट के मुताबिक युवती ने युवक के हाथ से खुद के सीने में कट्टा रखवाकर गोली चलवाई और इसके बाद युवक फांसी पर झूल गया. करीब 4 पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि उनके शवों को जलाया न जाए बल्कि मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए.

यह सनसनीखेज घटना सामने आने से हडक़ंप मच गया, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना स्थल से कट्टा, मोबाइल भी जब्त किया गया है. युवक का नाम लवकुश सिंह और युवती का नाम मेनिका सिंह है. युवती किराए का मकान लेकर बीएड कर रही थी. युवक हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था. खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोडक़र पुलिसकर्मी अंदर घुसे तो युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, उसके गले में गोली लगने का निशान था. वहीं युवक छत पर लगे हुक में फंदा डालकर लटक रहा था, दोनों की सांसें थम चुकी थीं. सूचना मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान समेत फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

ADVERTISEMENT

रिश्तेदार थे दोनों, फिर भी परिजन थे शादी के खिलाफ
लवकुश के भाई धीरेन्द्र की शादी मेनिका की बड़ी बहन प्रिया के साथ हुई थी, तभी लवकुश की जान-पहचान मेनिका सिंह से हो गई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. घर वाले भी इस बात को जानते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, मगर किसी वजह से परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. मेनिका बीएड अंतिम वर्ष की छात्रा होने के साथ एमपी पीएससी की तैयारी कर रही थी. वह जनशिक्षण संस्थान में कार्यरत ज्ञानेन्द्र मिश्रा के मकान में दो वर्ष से किराये पर कमरा लेकर रहती थी. आत्महत्या यहीं पर दोनों ने की है.

सुसाइड नोट में भाई और भाभी पर आरोप
घटना स्थल पर पुलिस को एक डायरी मिली, जिसके चार पन्नों में सुसाइड नोट लिखा गया था, जिस पर दोनों की हैंडराइटिंग पाई गई है. युवती ने जहां लिखा कि मेरे जीवन में एक ही खास व्यक्ति है और कोई भी करीबी नहीं है. काश घर वाले सपोर्ट करते तो हमें ये न करना पड़ता. उसने घर वालों के साथ गांव वालों से भी माफी मांगी है. वहीं बाकी के पन्नों में युवक ने भी सभी से माफी मांगते हुए लिखा कि गोलू भैया और भाभी की जिद ने हम दोनों की जान ले ली. अब अच्छे से रहना. इतना ही नहीं युवक ने अपनी और मेनिका के शव को जलाने की बजाय शरीर मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए एक साथ रखने की इच्छा जताई है.

ADVERTISEMENT

3 महीने बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति ने की थी हत्या; ऐसे लगाया था ठिकाने

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT