कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चला बड़ा दांव, किसानों से 2 रुपये किलो खरीदेगी गोबर

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Congress made a big election bet in Madhya Pradesh if government comes it will buy cow dung from farmers at Rs 2 per kg
Congress made a big election bet in Madhya Pradesh if government comes it will buy cow dung from farmers at Rs 2 per kg
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर कांग्रेस ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इसमें जनता से 101 वादे किए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के वचन पत्र का विमोचन करते हुए कहा- कांग्रेस का चुनाव में नारा रहेगा ‘कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी’. इसमें कांग्रेस का फोकस किसानों पर ज्यादा है. छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो नंदिनी योजना लाएगी. इसमें 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा.

कांग्रेस ने किसानों से ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं ₹2600 क्विंटल की दर पर खरीदने का वादा किया है. इसे बाद में बढ़ाकर 3000 रुपये क्विंटल तक ले जाने का वादा किया गया है. इसके साथ ही सरकार आई तो 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदेगी. इसके लिए नंदिनी योजना प्रारंभ होगी. 2 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ होगी 1500 से 3000 रुपये तक दिए जाएंगे.

स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाया जाएगा. इसके तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपये प्रतिमाह की जाएगी. मेरी बेटी योजना में 251000 रुपये दिए जाएंगे. आइपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बने, इसका प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का वचन पत्र जारी, कमलनाथ का दावा- सरकार बनते ही होगी 2 लाख पदों पर भर्ती

घोषणापत्र के 10 नए महत्वपूर्ण वचन

1. किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएंगे.

ADVERTISEMENT

2. नंदनी गो धन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे.

3. युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे. ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे. मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे.

ADVERTISEMENT

4. युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे. पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे.

ADVERTISEMENT

5. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे और 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे.

6. बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे.

7. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे.

8. मध्यप्रदेश की आईपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे.

9. शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे.

10. कांग्रेस सरकार आमजन को 9 अधिकार और गारंटी सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान और छत्तीगसढ़ की पापुलर योजनाओं को मेनीफेस्टो में लेकर आए कमलनाथ, किए ये 101 वादे

ये अधिकार देगी कांग्रेस

1. जल का अधिकार
2. स्वास्थ्य का अधिकार
3. बिजली का अधिकार
4. शिक्षा का अधिकार
5. खाद्य का अधिकार
6. आवास का अधिकार
7. न्यूनतम आय का अधिकार
8. रोजगार की गारंटी
9. सामाजिक न्याय का अधिकार

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बाद अब सपा ने जारी किया MP का मेनिफेस्टो, पढ़ें अखिलेश यादव के ये 12 वादे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT