पति ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो पत्नी ने कर दी हत्या, पुलिस के सामने हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मधुसूदनगढ़ में एक महिला ने अपने बीमार पति की हत्या कर दी क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी. महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने जमीन मालिक से अवैध संबंधों को लेकर हुए झगड़े के बाद पति को मार डाला.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक महिला ने अपने बीमार पति की हत्या कर दी. इस मामले में पति का कसूर केवल इतना था कि वह पत्नी से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया था. यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है.
दरअसल ये मामला मधुसूदनगढ़ के बंजारी बर्री गांव की है. यहां कैलाश बंजारा नाम के एक शख्स की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. शुरुआत में उसकी मौत को एक सामान्य घटना माना गया क्योंकि कैलाश काफी से समय से बीमार भी था, लेकिन जब अंतिम संस्कार के समय मृतक के गले पर निशान देखे गए, तो गांव वालों को शक हुआ.
जांच के लिए बुलाई गई पंचायत
गांववालों को शक होने के बाद इस मामले की जांच के लिए बंजारा समाज की पंचायत बुलाई गई, जहां मृतक कैलाश की पत्नी संपो बाई ने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
यह भी पढ़ें...
हालांकि, पंचायत में उसने हत्या की वजह नहीं बताई. बाद में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले से पर्दा हटा दिया.
पुलिस के सामने संपो बाई ने कहा कि उसका पति कैलाश लंबे वक्त से बीमार था. इसी बीमारी के दौरान वह गांव के एक जमींदार प्रदीप भार्गव के संपर्क में आ गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. जब कैलाश को इस बात का पता चला, तो वह पत्नी से बहुत गुस्सा रहने लगा और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था.
कैलाश ने पत्नी के साथ बनाना था शारीरिक संबंध
जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन कैलाश ने संपो बाई यानी अपनी पत्नी के से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई थी. संपो बाई ने अपने पति से कहा कि वह अभी बीमार है, इसलिए यह सही नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर कैलाश ने संपो बाई के साथ मारपीट की और एक रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की.
इस लड़ाई के बीत संपो बाई ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ा लिया. जब कैलाश नाराज होकर घर से बाहर जाने लगा, तो संपो बाई ने उसी रस्सी से पीछे से उसके गले में फंदा डालकर फांसी लगा दी. गला घुटने से कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई.
पति की मौत के बाद लगाया प्रेमी को फोन
पति की मौत के बाद संपो बाई ने जमीन मालिक प्रदीप भार्गव को फोन करके पूरी घटना बताई. प्रदीप ने उसे किसी को कुछ न बताने और पोस्टमार्टम न करवाने की सलाह दी. संपो बाई ने वैसा ही किया, हालांकि अंतिम संस्कार के वक्त मृत शरीर के गले पर बने निशान ने पूरे मामले को सबके सामने ला दिया.
इस मामले में पुलिस ने संपो बाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह घटना समाज में रिश्तों की जटिलता और हिंसा के गंभीर परिणामों को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: SCO Summit में बातचीत करते दिखे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग, तस्वीरों में दिखी नए वर्ल्ड ऑर्डर की झलक