इंदौर: रिसेप्शन स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन के साथ ऐसा क्या कर दिया, गुस्साए पिता ने तोड़ दी शादी
इंदौर में एक शादी के रिसेप्शन के दौरान दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन से अभद्रता की और दहेज को लेकर दुल्हन के पिता से झगड़ा कर लिया. विवाद बढ़ने पर दुल्हन के पिता ने मौके पर ही शादी तोड़ दी और पुलिस में मामला दर्ज कराया.

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक शादी के रिसेप्शन के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हे ने स्टेज पर ही दुल्हन से अभद्र व्यवहार किया. मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन के पिता ने वहीं पर शादी तोड़ दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा स्थित एक धर्मशाला की है. यहां शादी का रिसेप्शन चल रहा था. स्टेज पर फोटो खिंचवाने के दौरान दूल्हा गौरव ने पहले फोटोग्राफर से पानी को लेकर विवाद किया. इसके बाद उसने दुल्हन के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी. यह सब देखकर दुल्हन के पिता हैरान रह गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की.
दहेज को लेकर बहस
लेकिन दूल्हा गौरव और उसकी मां शांत नहीं हुए. इसके उलट उन्होंने दुल्हन के पिता से दहेज को लेकर बहस शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मौके पर ही शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस का बयान
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि “एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे और उसकी मां द्वारा दुल्हन और उसके पिता के साथ दहेज को लेकर विवाद किया गया. इस दौरान मारपीट भी हुई. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.”
ये भी पढ़ें: MP: श्योपुर स्कूल में बच्चों को थाली नहीं, कागज पर परोसा गया भोजन, वायरल वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप










