MP Board Topper Marksheet: सीकर की हीना देवी ने 10वीं में टॉप कर किया जिले का नाम रोशन, नंबर देख हैरान हो जाएंगे आप!
MP Board Class 10th Results 2025 Marksheet: MP बोर्ड की 10वीं की स्टूडेंट हीना देवी ने दसवीं में शानदार नंबर हासिल किए हैं. उनकी इस कामयाबी से उनके घर में जश्न का माहौल है.
ADVERTISEMENT

सीकर जिले की रहने वाली हीना देवी ने MP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन कर दिया है. साधारण परिवार से आने वाली हीना ने अपनी मेहनत और लगन से यह कामयाबी हासिल की है.
हीना के इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. उनके माता-पिता, भम्मू बंजारा और जामनी बाई की आंखें गर्व से भर आईं. परिवार और रिश्तेदारों से लेकर आस-पास के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. स्कूल में भी मिठाइयां बांटी गईं और शिक्षकों ने हीना की मेहनत की जमकर तारीफ की.
हीना ने हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं. हीना अब आगे की पढ़ाई में भी इसी तरह मेहनत करना चाहती हैं और उनका सपना है कि वह एक अफसर बनकर देश की सेवा करें.