Madhya Pradesh Live: शिवराज बोले- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ईवीएम ने नहीं, उनके अहंकार ने हराया
MP News Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर सियासी चर्चांए काफी तेज हैं. जल्द ही मध्य प्रदेश को नया और पुराना सीएम मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवराज सिंह चौहान को भी पार्टी एक बार फिर मुख्यमंत्री बना सकती है. इसके अलावा कई दिग्गज भी इस लाइन में नजर आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक साथ राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं. इन दोनों नेताओं के एक साथ भोपाल पहुंचने को लेकर भी सियासी चर्चांए हो रही हैं.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 10 तारीख यानि रविवार तक सब कुछ तय होने की बात भी कही है. इस बीच पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. जो अब सीएम फेस को लेकर विधायकों से मुलाकात करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री जगदीश खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा हैं. यह विधायकों के साथ रायशुमारी करेंगे.
मध्य प्रदेश से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी राजनीतिक खबरो के लिए बने रहिए सिर्फ और सिफ MPTAK के साथ
ADVERTISEMENT

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:18 PM • 08 Dec 2023
सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ और दिग्विजय को उनके अहंकार ने हराया
दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ईवीएम ने नहीं, उनके अहंकार ने हरा दिया है... - 05:17 PM • 08 Dec 2023
हम कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, दिग्गी राजा कहते थे तारीख नहीं बताएंगे: शिवराज
पहले हम कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. तो दिग्गी राजा (दिग्विजय सिंह) कहते थे तारीख नहीं बताएंगे और अब तारीख तय है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के रामलला के मंदिर के दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो, मोदी जी के नेतृत्व में चमत्कार हो गया. - 05:07 PM • 08 Dec 2023
मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं: शिवराज
लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश की समस्त 230 विधानसभाओं के साथ 29 की 29 सीटें जिताकर मोदी जी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डालना है. - 04:24 PM • 08 Dec 2023
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एआईसीसी की बैठक में पहुंचे
कममलनाथ और दिग्विजय सिंह एआईसीसी की बैठक में पहुंच गए हैं, थोड़ी देर में चर्चा शुरू होगी. - 04:00 PM • 08 Dec 2023
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी और खड़गे की बैठक
मध्य प्रदेश के नेताओं से दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान कर रहा है मीटिंग. प्रदेश में बीजेपी से मिली करारी हार के बाद मंथन चल रहा है. - 03:16 PM • 08 Dec 2023
रीति पाठक ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
मध्यप्रदेश की विधायक रीति पाठक ने गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में मुलाक़ात की है. बता दें कि रीति पाठक ने भी विधायक चुने जाने के बाद सांसदी से इस्तीफा दे दिया है. - 02:10 PM • 08 Dec 2023
पर्यवेक्षक जानेंगे विधायकों के मन की बात
मध्य प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, सीएम फेस को चुनने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. अब वह विधायकों के मन की बात जानेंगे. - 01:46 PM • 08 Dec 2023
आप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 5 लोगों को किया निलंबित
आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 5 लोगों को पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया - संदीप शाह (सिंगरौली) - अनिल शाह (सिंगरौली) - अनिल द्विवेदी (सिंगरौली) - ऋषभ चौहान (ग्वालियर) - प्रमोद शर्मा (रीवा) - 01:02 PM • 08 Dec 2023
मुरलीधर राव ने कहा- दो दिन के अंदर होगी सीएम के नामों की घोषणा
मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सीएम फेस को लेकर कहा- पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं, वे रिपोर्ट भेजेंगे और दो दिन के अंदर जेपी नड्डा जी तीनों राज्यों के सीएम फेस की घोषणा करेंगे. - 01:00 PM • 08 Dec 2023
कैलाश विजयवर्गीय के बदले सुर
बीजेपी आलाकमान ने उनको जो कहा, उसके बाद से कैलाश विजयवर्गीय के सुर बदल गए हैं. अब वे कह रहे हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हम सब उनके साथ सभी 29 सीटें जीतने में जुटेंगे. - 12:56 PM • 08 Dec 2023
पीएम मोदी की गारंटी, देश की गारंटी: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- मोदी की गारंटी इस देश की गारंटी है. 2014 में दी थी गारंटी. अब सरकार ने 9.5 सालों में काम करके गारंटी साबित भी कर दिया है. - 12:53 PM • 08 Dec 2023
इस्तीफा देने वाले सांसदों को दिल्ली में खाली करना होगा बंगला
मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को चुनने को लेकर बीजेपी के अंदर भारी हलचल मची हुई है और इस बीच जिन सांसदों से बीजेपी ने इस्तीफें कराए हैं, अब उनको दिल्ली में स्थित सरकारी बंगलों को भी खाली करने के नोटिस मिल गए हैं. सांसदों को मिले नोटिस से जुड़ी पूरी खबर पढ़ें - 11:21 AM • 08 Dec 2023
मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी Observers किए नियुक्त
मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर चर रहे मंथन के बीच पार्टी ने आब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. इनमें मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लखेड़ा के नामों का ऐलान किया है. - 11:21 AM • 08 Dec 2023
अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन शुरू, पार्टी ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर
मनोहर लाल खट्टर के साथ के. लक्ष्मण होंगे जो बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन मूल रूप से तेलंगाना बीजेपी के बड़े नेता हैं. रांची की पूर्व महापौर आशा लकड़ा का नाम इसमें चौंकाने वाला है. वे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव हैं. पर्यवेक्षकों से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें - 10:38 AM • 08 Dec 2023
प्रहलाद और वीडी लौटे भोपाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल पहुंच चुके हैं, ये पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. इन दो नेताओं के अचानक भोपाल पहुंचने के कारण राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चांए तेज हैं. - 10:38 AM • 08 Dec 2023
CM पद को लेकर विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि 10 तारीख तक मध्य प्रदेश में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा.