MP: पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, बोले- क्यों अपने ही मुख्यमंत्री को साबित कर रहे नकारा?
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक कुल 230 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. सोमवार को जारी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल नामों को लेकर पूरे राज्य में चर्चा शुरु हो गई है. दरअसल बीजेपी ने तीन केंद्रीय […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक कुल 230 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. सोमवार को जारी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल नामों को लेकर पूरे राज्य में चर्चा शुरु हो गई है. दरअसल बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा चार सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा है. इसी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसती नजर आ रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ इसे बीजेपी का आखिरी दांव तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बीजेपी की दूसरी लिस्ट को चुनाव के नतीजे बता रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया, यहां उन्होंने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा “बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में जिन नामों की घोषणा की है, उससे साबित हो गया है कि बीजेपी में किस प्रकार का डर है. उनकी इस लिस्ट ने बता दिया कि वे मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारने वाले हैं”.
ये भी पढ़ें: MP: क्या बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट से खुश नहीं हैं CM शिवराज? 13 घंटे बाद दी बधाई!
पीएम मोदी मुख्यमंत्री शिवराज को नकारा साबित कर रहे- खेड़ा
पवन खेड़ा ने कल भोपाल में आयेाजित कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी के भाषण को याद दिलाते हुये कहा “बीजेपी का डर सबके सामने आ रहा है, यही कारण है कि कल पीएम ने अपने 51 मिनिट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया है. कितना कांग्रेस-कांग्रेस कर रहे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 1966 में एक फिल्म आई थी- ‘नींद हमारी, ख्वाब तुम्हारे’, जिस राज्य में 18 साल से BJP की सरकार है, वहां आप 44 बार कांग्रेस का नाम ले रहे हैं. यह बताता है कि मध्य प्रदेश में सरकार की उपलब्धियां ‘Zero’ हैं
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा “बीजेपी के पास खुद कुछ नहीं बचा क्या बोलने को? उन्होंने आगे कहा “पीएम मोदी 18 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को नाकारा साबित करना चाह रहे हैं, कल के भाषण में न पीएम मोदी ने शिवराज का नाम लिया न ही उनकी एक भी योजना का जिक्र किया, क्या लाड़ली बहना योजना केवल चुनावी लॉलीपाप साबित होकर रह जाएगी. पीएम मोदी ने क्लियर कर दिया है कि वे मध्यप्रदेश में बहुत बुरी तरह से चुनाव हारने वाले हैं”.
कांग्रेस में होगे कई दिग्गज नेता शामिल- पवन खेड़ा
मध्यप्रदेश में दलबदल को लेकर पवन खेड़ा ने कहा “ये तो अभी शुरूआत है, आने वाले दिनों में आप सबको कई चौंकाने वाले नाम शामिल होते मिलेगें. क्योंकि कई दल तैयार बैठे हैं हम ही उनको इंतेजार करने का कह रहे हैं, बीजेपी में इस समय कम भगदड़ है आने वाले दिनों भयंकर भगदड़ मचने वाली है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: BJP की लिस्ट में सिंधिया का नाम न होने पर कांग्रेस का तंज, ‘श्रीमंत’ अब ‘सरपंच’ पद के लिए रिजर्व
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT