MP में भीषण सड़क हादसा, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत, बर्थडे पार्टी कर लौट रही थी घर
मध्य प्रदेश के विदिशा में चोरों ने शहर के व्यस्त चौराहों और जिला कोर्ट के सामने से करीब 9 लाख रुपये की लागत से लगे स्पीड ब्रेकर ही उखाड़ लिए हैं. इस अजीबोगरीब चोरी के बाद नगर पालिका ने एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी है.

मध्य प्रदेश से अक्सर अजब-गजब और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. भोपाल से महज 60 किमी दूर विदिशा में चोरों ने गहने या गाड़ियां नहीं, बल्कि पूरी सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर ही चुरा लिए हैं. इस अजीबोगरीब चोरी ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को चक्कर में डाल दिया है.
9 लाख की लागत से लगे थे ब्रेकर
विदिशा नगर पालिका ने शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए करीब ₹9 लाख की लागत से रबर के आधुनिक स्पीड ब्रेकर लगवाए थे. लेकिन अब शहर की मुख्य सड़कों से ये ब्रेकर गायब हो चुके हैं.
पॉश इलाकों और कोर्ट के सामने से हुई चोरी
हैरानी की बात यह है कि चोरों ने किसी सुनसान इलाके को नहीं, बल्कि शहर के सबसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले दुर्गा नगर चौराहा, जिला कोर्ट रोड और विवेकानंद चौराहा जैसे इलाकों को निशाना बनाया. इन सड़कों पर दिन-रात पुलिस की गश्त रहती है, फिर भी चोर बड़ी आसानी से स्पीड ब्रेकरों को उखाड़ कर ले गए.
यह भी पढ़ें...
नगर पालिका ने दर्ज कराई FIR
स्पीड ब्रेकर चोरी होने की जानकारी मिलते ही नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरों ने इस करतूत को कैसे अंजाम दिया और चोरी किए गए ब्रेकरों को कहां छुपाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शहर के मुख्य चौराहों और कोर्ट के सामने से सरकारी संपत्ति चोरी हो सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? यह चोरी न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि इससे सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है.
ये भी पढे़ं: इंदौर के MY हॉस्पिटल में नर्स की बड़ी लापरवाही, निमोनिया का इलाज कराने आए बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा










