MP Weather: गर्मी से बेहाल लोगों को IMD ने दी खुशखबरी, बुरहानपुर, खंडवा समेत 20 जिलों से मानसून की एंट्री जल्द
MP Weather News: मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. भीषण गर्मी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के लोगों को अब जल्द ही इससे राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बता दिया है कि मानसून की गतिविधियां कब से मध्यप्रदेश में शुरू हो जाएंगी.
ADVERTISEMENT
MP Weather News: मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. भीषण गर्मी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के लोगों को अब जल्द ही इससे राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बता दिया है कि मानसून की गतिविधियां कब से मध्यप्रदेश में शुरू हो जाएंगी. मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से लोग 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गर्मी को झेल रहे हैं और अब सभी को मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सकता है. लेकिन इससे पहले ही प्री मानसून एक्टिविटी मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शुरू भी हो गई हैं.कही पर तेज बारिश हो रही है तो कही पर आकाशीय बिजली गिरने-चमकने की खबरें सामने आ रही है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 27 जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी हो सकती हैं. इसका मतलब है कि इन 27 जिलों में से किसी भी जिले में अचानक तेज बारिश और आंधी आ सकती है, जिससे मौसम में ठंडक घुलेगी और गर्मी की तीव्रता कम हो सकेगी.
MP Weather: मौसम का अतरंगी मिजाज, कहीं लू तो कहीं बारिश का कहर, खंडवा-खरगोन समेत 30 जिलों में बारिश का अलर्ट!
आखिर मौसम में इस बदलाव की वजह क्या है?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय मध्यप्रदेश के आसपास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से आंधी-बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है.यह अगले कुछ दिनों तक कायम रहेगी. मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश में 18 जून तक मानसून के हर हाल में आ जाने की पूरी संभावना बनी हुई है और यह मध्यप्रदेश में उसके दक्षिणी इलाकों से प्रवेश कर सकता है. यानी बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी आदि शहरों में पहले मानसून की दस्तक हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT