कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर उनके कट्टर समर्थक नेता का चौंकाने वाला बयान
कमलनाथ के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया.
ADVERTISEMENT
Kamalnath News: कमलनाथ के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह शर्मा (Sajjan Singh Verma) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी कठिन दौर से गुजर रही है. वहीं वर्मा ने ये भी कहा कि कमलनाथ जिधर जाएंगे, वहीं सज्जन सिंह वर्मा जाएंगे.
आज दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन था. इस बीच कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने की खबरों के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हुईं. हालांकि कांग्रेस नेता अभी भी उनके पार्टी छोड़ने की बात को निराधार और अफवाह बता रहे हैं.
जहां कमलनाथ, वहां मैं
सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कि कमलनाथ व उनके पुत्र नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की बातें निराधार और काल्पनिक हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के साथ राजनीति करते-करते 40 वर्ष हो चुके हैं और जहां कमलनाथ रहेंगे वहां मैं रहूंगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ खुद कह चुके हैं कि हर आदमी कहीं आने जाने के लिए स्वतंत्र है. पतझड़ के बाद नई पत्तियां आती हैं. मान-अपमान कई चीजें हैं, जो भी राजनीतिक और सामाजिक जीवन के लिए जरूरी होगा, वो निर्णय होगा.
सज्जन सिंह वर्मा ने भी बदला सोशल मीडिया
कमलनाथ के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया. इस पर जवाब देते हुए वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नकुलनाथ के हैंडल से पंजे का निशान हटा लिया गया है तो मैंने भी पंजे का निशान हटा दिया है. उन्होंने कहा कि आगे पंजा वापस भी आ सकता है.
ADVERTISEMENT
मैं आप सभी को सूचित करूंगा
लंबे समय से कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं. हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचने पर कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के मीडिया के सवाल पर इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा था कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, बोले, “जो भी होगा सबसे पहले मीडिया को बताऊंगा” हलचल तेज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT