राजनीतिक रंजिश में हुई थी सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, गुस्साए यादव समाज ने निकाल जुलूस
Guna News: गुना में पिछले दिनों राजनीतिक रंजिश में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही यादव समाज आक्रोशित है. सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या के आरोपी प्रेमनारायण गुर्जर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों ने […]
ADVERTISEMENT
Guna News: गुना में पिछले दिनों राजनीतिक रंजिश में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही यादव समाज आक्रोशित है. सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या के आरोपी प्रेमनारायण गुर्जर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों ने लाठियों से पीट पीटकर लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या कर दी थी. दोनों पक्षों के बीच सरपंच पद के चुनाव के बाद से ही राजनीतिक रंजिश चल रही थी.
हत्याकांड के बाद यादव समाज ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. यादव समाज के सैंकड़ों युवाओं ने मृतक लक्ष्मीनारायण यादव की तस्वीर हाथ में लेकर जुलूस निकाला. नाराज लोगों की मांग थी कि आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुलडोजर से कार्रवाई करने को कहा है.
भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस कप्तान अपनाया अनोखा फॉर्मूला
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गुना जिले के पुलिस कप्तान राकेश कुमार सागर ने अनोखा फॉर्मूला अपनाया है. पुलिस अधीक्षक ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए सब्जी बनाने की विधि सिखाई. एसपी ने कहा कि यदि सब्जी में पानी ज्यादा मिला दिया जाए तो सब्जी बेस्वाद हो जाती है. सब्जी का स्वाद ठीक रखना है तो मसाले और पानी की मात्रा ठीक रखनी चाहिए. यदि सब्जी का स्वाद बिगड़ जाएगा तो किसी काम कि नहीं रहेगी. सब्जी बनाने की विधि के साथ कानूनी कार्रवाई के तड़के ने नाराज लोगों को काबू में किया.
पुलिस अधीक्षक ने यादव समाज के युवाओं से कहा कि आपकी अगुवाई में देश को आगे बढ़ना है. हमें ईश्वर को भी जवाब देना है.
ADVERTISEMENT
यादव समाज ने दी प्रशासन को चेतावनी
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की जाती तो यादव समाज उग्र आंदोलन करेगा. हम पुलिस प्रशासन का आदर करते हैं इसलिए चुप हैं. यादव समाज की मांग है कि आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाए. अब तक कि कार्रवाई में आरोपियों के चंगुल से सरकारी स्कूल की बिल्डिंग, पंचायत भवन को खाली करा दिया है. बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. सैंकडों बीघा वन भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग वापिस लौट गए.
ये भी पढ़ें; हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी का बड़ा बयान, बोलीं- खुशी होगी.., धर्म और राजनीति पर कही ये बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT