पूर्व DGP की नातिन को गोली मारने वाले बदमाश ने की भागने की कोशिश, फिर पुलिस ने किया ये हाल
Gwalior Crime News: ग्वालियर में जिस छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी थी, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के बाद मुख्य आरोपी सुमित रावत ने फरार होने की कोशिश की. इस कोशिश में वह खुद घायल हो गया और उसकी टांग टूट गई. पुलिस […]
ADVERTISEMENT

Gwalior Crime News: ग्वालियर में जिस छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी थी, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के बाद मुख्य आरोपी सुमित रावत ने फरार होने की कोशिश की. इस कोशिश में वह खुद घायल हो गया और उसकी टांग टूट गई. पुलिस उसे महाराष्ट्र से पकड़कर ला रही थी. हत्या की वारदात के बाद वह ग्वालियर से फरार हो गया था. उसके साथ में दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.
पुलिस ने सुमित रावत पर 30 हजार रुपए का ईनाम रखा था. पुलिस जब उसे महाराष्ट्र से पकड़कर ला रही थी तभी उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. उसने शौच पर जाने की बोलकर भागने का प्रयास किया. ऐसा बोलकर वह पुलिस वाहन से उतरा और उसने सड़क किनारे बनी खाई में कूदने की कोशिश की और छलांग लगा दी. इसकी वजह से उसका पैर टूट गया.
इसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंची. आपको बता दें कि आरोपी सुमित रावत, लंबे समय से जवाहर कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को तंग कर रहा था. पिछले एक साल से वह बच्ची को परेशान कर रहा था. हालत यह हो गए कि नाबालिग किशोरी और उसकी मां को जवाहर कॉलोनी का घर छोड़कर सिकंदर कंपू क्षेत्र में किराए का घर लेकर रहने को मजबूर होना पड़ा. इस दौरान लगातार पुलिस के हर अफसर के दफ्तर में इस मां ने गुंडों से बचाने गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ऐसे की थी हत्या
बीते दिन अक्षया यादव और उसकी सहेली दोनों कोचिंग के लिए निकली थीं. अक्षया यादव आईआईटी की प्रवेश परीक्षा देने तैयारी कर रही थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी सुमित रावत अपने दो साथियों शिवम और अनूप गुर्जर के साथ बाइक पर आए और बीच बाजार में अक्षया यादव और उसकी सहेली को रोककर उन पर फायर कर दिया. हत्यारों ने निशाना नाबालिग सहेली को बनाया लेकिन गोली लगी अक्षया यादव को. बाजार में तड़प-तड़प कर अक्षया यादव ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- इस मां का दर्द सुनें CM शिवराज, अगर ऐसे काम करेगी पुलिस तो कैसे बचेंगी बेटियां