टमाटर बना विवाद की वजह, पति ने सब्जी में डाले टमाटर तो घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानें पूरा मामला

रावेंद्र शुक्ला

Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. टमाटर के ऊंचे दामों ने परिवारों का बजट तो बिगाड़ ही रखा है, लेकिन अब इसकी बढ़ती कीमतें आपसी संबंधों में भी दरारें डालने लगी हैं. हाल ही में शहडोल जिले में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां टमाटर की वजह […]

ADVERTISEMENT

Tomatoes became reason for dispute in shahdol, mp news, shahdol news
Tomatoes became reason for dispute in shahdol, mp news, shahdol news
social share
google news

Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. टमाटर के ऊंचे दामों ने परिवारों का बजट तो बिगाड़ ही रखा है, लेकिन अब इसकी बढ़ती कीमतें आपसी संबंधों में भी दरारें डालने लगी हैं. हाल ही में शहडोल जिले में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां टमाटर की वजह से पत्नी घर छोड़कर चली गई. इसके बाद पति पुलिस थाने में गुहार लगाने पहुंचा.

जानें पूरा मामला
ये मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है. शहडोल के संजीव बर्मन टिफिन सेंटर चलाने का काम करते हैं. खाना बनाते वक़्त संजीव ने पत्नी से पूछे बिना सब्ज़ी में दो-तीन टमाटर डाल दिये. बस फिर क्या था, पत्नी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि पहले दोनों का जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी छोटी सी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गयी. हर जगह पत्नि को तलाश करने के बावजूद जब संजीव को सफलता नहीं मिली तो संजीव बर्मन पुलिस से मदद की गुहार लगाने थाने पहुंच गया.

तीन टमाटर डालने पर हुआ विवाद
धनपुरी टीआई संजय जायसवाल का कहना है कि फरियादी संजीव बर्मन उनके पास आया और बताया कि उसने खाना बनाते वक्त सब्ज़ी में तीन टमाटर डाल दिया, जिसके चलते पत्नी वाद-विवाद करने लगी और अपनी बेटी को लेकर अपने बहन के यहां चली गयी है. टीआई का कहना है कि उसकी पत्नी से उसकी बात करवा दी गयी है, जल्द ही वह वापस आ जायेगी.

यह भी पढ़ें...

फ्री टमाटर का ऑफर
टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले अशोकनगर के एक व्यापारी ने अपनी मोबाइल दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए टमाटर का सहारा लिया था. दरअसल व्यापारी ने अपनी दुकान से मोबाइल खरीदने वाले लोगों को 2 किलो टमाटर मुफ्त देने का ऑफर चालू किया था. इस स्कीम के बाद लोगों में खास उत्साह देखा गया और व्यापारी की मोबाइल बिक्री में भी इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें: अजब-गजब MP : मोबाइल खरीदने पर मुफ्त मिलेंगे टमाटर, सुर्खियां बटोर रही ये अनोखी स्कीम

    follow on google news
    follow on whatsapp