Ujjain Rape Case: सरकारी मदद की आस में बैठी रही मासूम पीड़िता, 13 दिन बाद पहुंची सहायता

योगीतारा दूसरे

ADVERTISEMENT

MP Crime News, minor tribal girl gangrape, minor tribal girl gang raped in khandwa, friendship on instagram then gangrape,
MP Crime News, minor tribal girl gangrape, minor tribal girl gang raped in khandwa, friendship on instagram then gangrape,
social share
google news

Ujjain rape Case: उज्जैन में दरिंदगी का शिकार हुई 12 वर्षीय बच्ची की कहानी आज भी हर किसी के रोंगटे खड़े कर देती है. मामला सामने आने के बाद पीड़िता को कई तरह की मदद के वादे किए गए. लेकिन उसके पास आर्थिक मदद पहुंचने में 13 दिन का समय लग गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने माना कि बुधवार को पीडि़ता के गांव पहुंची टीम ने पीडि़ता के दादा को 50 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी.

राशि पहुंचने में लग गए 13 दिन लग गए

सतना जिला मुख्यालय से जैतवारा थाना इलाके के महज 25 किलोमीटर के फासले पर स्थित उस गांव तक 50 हजार की आर्थिक मदद पहुंचने में पूरे 13 दिन लग गए, जिस गांव में उज्जैन की दरिंदगी की शिकार 13 साल की छात्रा का घर है. यह सहायता जिला रेडक्रास सोसायटी ने दी है. पुलिस सुरक्षा में उज्जैन में दरिंदगी की पीडि़ता 12 अक्टूबर को अपने घर पहुंची थी. इसके 13 दिन बाद उसके पास सहायता राशि पहुंच पाई.

ये भी पढ़ें: दरिंदगी की शिकार 12 साल की बच्ची फटे कपड़ों में सड़क पर घूमती रही, CCTV में दिखा ये शर्मनाक सच

ADVERTISEMENT

बता दें कि 25-26 सितंबर को उज्जैन में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. दिल्ली के निर्भया कांड की तरह बच्ची के साथ हैवानियत की गई थी. जिसके बाद वह लहूलुहान हालत में कई घंटों तक सड़कों पर घूमती रही. एक वृद्ध की मदद के बाद सारा मामला सामने आया. जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके घर को बुलडोजर से ढहा दिया था.

ये भी पढ़ें: उज्जैन रेप केस: नाबालिग बच्ची से हैवानियत करने वाले आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहाया, बिलखता रहा परिवार…

बैंक में खोला गया ज्वाइंट एकाउंट

बुधवार को ही पीडि़ता और उसके दादा के नाम एक ज्वाइंट एकाउंट इंडियन बैंक की जैतवारा ब्रांच में खोला गया. बैंक खाता खुलने के बाद प्रतिकर की राशि एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. जिला बाल कल्याण उज्जैन की सिफारिश पर प्रतिकर राशि प्रस्तावित की गई है, लेकिन बैंक एकाउंट नहीं होने के कारण प्रतिकर राशि की प्रक्रिया बीच में थी. जानकारों के मुताबिक प्रतिकर की राशि का निर्धारण केस की स्थिति के आधार पर किया जाता है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बाहर से सील था नर्सिंग होम, अंदर मरीजों का चोरी से हो रहा था इलाज, फिर हो गया बड़ा कांड!

ADVERTISEMENT

उज्जैन पुलिस ने की मदद

दरिंदगी की शिकार पीडि़ता और उसके परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाने के मामले में उज्जैन के पुलिस अधीक्षक और महाकाल थाने के टीआई की भूमिका सराहनीय है. बताया गया है कि मानवीय संवदेना का परिचय देते हुए उज्जैन के एसपी ने जैतवारा थाने की टीआई के मार्फत जहां एक लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई थी, वहीं महाकाल के थाना प्रभारी ने भी जनसहयोग से पीडि़त परिवार को
3 लाख 9 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: उज्जैन रेप केस में 5 ऑटो ड्राइवर हिरासत में, एसपी ने कहा- बच्ची प्रयागराज की नहीं सतना की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT