MP में बदला मौसम का मिजाज, रीवा-सिंगरौली सबसे ठंडे, एक बार फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग ने आज ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार जताए हैं. वहीं कई जिलों में कोहरे और बादल छाए रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh weather: मध्य प्रदेश में मौसम (mausam) का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने आज ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार जताए हैं. वहीं कई जिलों में कोहरे और बादल छाए रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस सिंगरौली में किया दर्ज गया. वहीं अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल उत्तर से सर्द हवाएं नहीं आ रही हैं, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है. वहीं 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से आने वाले दिनों में बादल छाने की संभावना है.
यहां रहा न्यूनतम तापमान
सोमवार को सिंगरौली के देवरा में प्रदेश का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, यहां पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रीवा में भी 5.2 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंचा. खजुराहो में 6 डिग्री, बिजावर में 6 डिग्री और शिवपुरी के पिपरसमा में 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
छाया घना कोहरा
सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और भिंड जिलों में मध्यम से घने कोहरा छाने के आसार हैं. इन जिलों में विजिविलिटी घटकर 50-500 मीटर तक रह सकती है. सोमवार को भिंड ग्वालियर, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, उत्तरी छतरपुर और मऊगंज जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
ADVERTISEMENT
फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मध्यप्रदेश में दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं हालांकि, बारिश का अनुमान नहीं है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 20 जनवरी को सिस्टम गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और एक बार फिर से कड़ाके सर्दी देखने मिलेगी.
ये भी पढ़ें: MP Weather: सिंगरौली शहडोल रहा सबसे ठंडा, भोपाल-ग्वालियर में कोहरे की मार, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT