MP: बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवारों की लिस्ट में क्यों नहीं शिवराज सिंह चौहान का नाम? जानें
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आचार संहिता लगने से पहले 79 उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ना होना संदेह पैदा करता है. वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने प्रदेश में तीन […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आचार संहिता लगने से पहले 79 उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ना होना संदेह पैदा करता है. वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसद और राष्ट्रीय महासचिव तक को टिकट देकर चौंकाने वाला कदम उठाया है. बता दें कि पिछले चुनाव (2018) के विधानसभा चुनाव कि पहली सूची में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम बुधनी से उम्मीदवार के बतौर शामिल किया गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी दूसरी लिस्ट से बहुत खुश दिखाई नहीं दिए. यह इस बात से भी साबित होता है कि उन्होंने सूची जारी होने के करीब 12-13 घंटे बाद कैंडिडेट्स को बधाई दी. मंगलवार को ही उन्होंने मंत्रालय में सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, सरकार के मुखिया के रूप में सभी का आभार जताया पुराने मुख्यमंत्री को याद किया. इस वजह से लोगों ने इस पर भी चर्चा शुरू कर दी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी टिकट देगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: MP: क्या बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट से खुश नहीं हैं CM शिवराज? 13 घंटे बाद दी बधाई!
पीएम मोदी के भाषण ने दिया बड़ा इशारा!
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने हालिया मध्य प्रदेश दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान का नाम एक बार भी नहीं लिया. उन्होंने मंच पर बैठे बीजेपी नेताओं को एक साथ संबोधित किया. इसे लेकर कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (pawan Kheda) ने कहा, “बीजेपी के पास खुद कुछ नहीं बचा क्या बोलने को? उन्होंने आगे कहा “पीएम मोदी 18 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को नाकारा साबित करना चाह रहे हैं, कल के भाषण में न पीएम मोदी ने शिवराज का नाम लिया न ही उनकी एक भी योजना का जिक्र किया, क्या लाड़ली बहना योजना केवल चुनावी लॉलीपाप साबित होकर रह जाएगी. पीएम मोदी ने क्लियर कर दिया है कि वे मध्यप्रदेश में बहुत बुरी तरह से चुनाव हारने वाले हैं”.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बीजेपी का विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में इन केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को टिकट देकर चौंकाया
चौहान से कन्नी काट रही है बीजेपी!
मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कन्नी काट रही है. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए पोस्ट किया,’हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम. 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया. ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है. इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया.’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP की सियासत में ‘रावण’ की एंट्री, BJP की दूसरी सूची को लेकर ये क्या बोल गए कमलनाथ?
ADVERTISEMENT
पूर्व CM कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला हमला
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दूसरी लिस्ट आने के बाद तंज कसा है. कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट को BJP का आखिरी दांव बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा “एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है. 18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज़ी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है”. वहीं दिग्विजय सिंह ने भाजपा की दूसरी लिस्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उनकी लिस्ट बीजेपी की घबराहट दर्शाती है और भारतीय जनता पार्टी का आविश्वास शिवराज सिंह चौहान के प्रति दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें
ADVERTISEMENT