पत्नी के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं कर पाया तो किसान को दी ऐसी खौफनाक सजा, कांप गए लोग
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को देवास जिले के संदलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक भरा व एक खाली कारतूस व बाइक जब्त की है.
ADVERTISEMENT
Harda Crime News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को देवास जिले के संदलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक भरा व एक खाली कारतूस व बाइक जब्त की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. हरदा जिले में जिस किसान के खेत में मजदूर काम करते थे, उसी किसान की मजदूर ने गोली मरकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को देवास जिले के संदलपुर के पास से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक सोहन जाट के खेत में वह मजदूरी करते है. वहीं पर आरोपी नरेंद्र परिवार सहित रहता है. जहां खेत मालिक सोहन का लगातार आना जाना लगा था. हत्या का मुख्य आरोपी नरेंद्र पिता देवी सिंह गोंड उम्र 33 साल निवासी ग्राम बैड़ी तहसील खातेगांव का रहें वाला है. घटना के एक दिन पहले आरोपी नरेंद्र की पत्नी ने अपने पति को बताया कि सोहन जाट उसके साथ हर दिन छेड़छाड़ करता है. पत्नी की बाते सुनकर उसके पति नरेंद्र, भतीजा तरुण पिता ईश्वर गोंड ने सोहन की हत्या करने की योजना बनाई.
घटना दिनांक 25 फरवरी को अरोपियों ने योजना के मुताबिक, सोहन को शराब पिलाई और जब ज्यादा नशा चढ़ गया तो उसे गोली मारकर फरार हो गए. हत्या को आत्महत्या जैसा बताने के लिए आरोपियों ने मृतक की छाती पर देशी कट्टा रख दिया. जिससे कि देखने वालों को लगे कि मृतक ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है.
किसान ने पुलिस को फोन करके बताया था जान का खतरा
घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि शव खून से लथपथ पड़ा है. ऐसा बताते है कि मृतक सोहन ने घटना से थोड़ी देर पहले डायल 100 को कॉल करके खुद की जान का खतरा बताया था. इसके बाद हंड्रेड डायल जब गांव पहुचीं तो जिस नम्बर से काल आया वो नम्बर किसी ने रिसीव नहीं किया. करीब दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस मृतक तक पहुंच पाई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या के साक्ष्य जुटाए और परिजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. हत्या के बाद से ही मृतक के खेत में काम करने वाला मजदूर नरेंद्र फरार हो गया था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP पुलिस के जवान ने बेटे के साथ मिलकर किया वो काम, जिसे सुनकर सहम गए लोग
आत्महत्या दिखाने के लिए पुलिस को उलझाया
इस कारण उस पर हत्या की आशंका थी. बताया गया कि आरोपी नरेंद्र ने मृतक के सिर के बाएं तरफ कनपटी के पास देशी कट्टे से फायर कर हत्या की. पुलिस ने नरेंद्र उसकी पत्नी और भतीजे तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया. एएसपी हरदा राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि हंडिया पुलिस थाने के गांव सोनतलाई में एक अज्ञात शव मिलने की सुचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी से मृतक छेडछाड करता था. इसलिए हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें: …तो क्या बारूद के ढेर पर बैठा था हरदा? ब्लास्ट के बाद ज़ब्त किया 1 लाख 20 हज़ार किलो विस्फोटक
ADVERTISEMENT