Balaghat Lok Sabha: कांग्रेसी पत्नी से नाराज होकर BSP प्रत्याशी ने छोड़ दिया घर, झोपड़ी को बनाया ठिकाना, जानें क्यों?

ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा हो रही है सपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे के बारे में. बीएसपी प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने अपनी विधायक पत्नी से नाराज होकर घर छोड़ दिया है और झोपड़ी में रह रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: बालाघाट लोकसभा सीट (Balaghat Loksabha Seat) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. यहां भाजपा, कांग्रेस और सपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. लोकसभा चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल के बीच सबसे ज्यादा हो रही है सपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे (Kamkar Munjare) और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare) के बारे में. दरअसल, कंकर मंजारे को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं उनकी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सारस्वत की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. अब बीएसपी प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने अपनी विधायक पत्नी से नाराज होकर घर छोड़ दिया है और झोपड़ी में रह रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने यह फैसला लिया है, क्योंकि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्तियों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए. देखिए पूरी रिपोर्ट....
लोग कहेंगे मैच फिक्सिंग है...
कंकर मुंजारे ने अपना घर छोड़ एक झोपड़ी को अपना ठिकाना बना लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह फैसला लिया है, क्योंकि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्तियों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए. उनका कहना है कि वह 19 अप्रैल को मतदान के बाद घर लौटेंगे. कंकर मुंजारे ने कहा कि अगर अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्ति एक छत के नीचे रहते हैं, तो लोग सोचेंगे कि यह मैच फिक्सिंग है.. बता दें कि अनुभा मुंजारे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव बीजेपी के दिग्गज गौरीशंकर बिसेन को हराया था. उन्होंने कहा कि वह अपने पति के रुख से आहत हैं.