Ujjain रेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, सब कुछ मिनटों में जमींदोज हो गया ! | MP Tak

ADVERTISEMENT
Ujjain रेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, सब कुछ मिनटों में जमींदोज हो गया ! | MP Tak
ज्जैन रेप केस के आरोपी के अवैध घर पर मामा का बुलडोजर चल गया है…इस घर में मौजूद मूर्तियों को विधि विधान के साथ हटाया गया..और फिर पूरा अवैध कब्जा हटा दिया गया…हालांकि आरोपी के घरवाले काफी मायूस हैं..वो कह रहे हैं कि उनके पास अब सिर छिपाने के लिए कोई छत नहीं है..और वो यहीं पर खुले आसमान के तले रहेंगे..