Chhindwara: आतंकी हमले में शहीद हुए कबीरदास उईके को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम हो गए भावुक!

पवन शर्मा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jammu Kashmir Terror Attack: शुक्रवार को सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम मोहन यादव भी भावुक नजर आए. 

social share
google news

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के लाल कबीर दास उईके के शहीद होने खबर से इलाके में शोक की लहर है.परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पुलपुलडोह पहुंचे. उन्होंने शहीद कबीरदास के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम मोहन ने शहीद कबीर दास युइके की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं शहीद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम मोहन यादव भी भावुक नजर आए. 

सीएम मोहन यादव ने परिवार के एक सदस्य को एक करोड़ रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है. सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश की मंत्री सम्पत्तिया युइके और सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें: MP News: आज घर पहुंचेगा शहीद जवान कबीर दास का शव, भाई की बात सुन आसूं नहीं रोक पाएंगे आप!

छिंदवाड़ा का लाल आतंकी हमले में शहीद 

बता दें कि सीआरपीएफ जवान कबीरदास युइके जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे. . मंगलवार रात को कठुआ के हीरानगर के सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कबीर दास घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. कबीर के शहीद होने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरा इलाका गमगीन है. कबीर दास उईके गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक ग्राम पुलपुल ढोह लाया गया और अंतिम  संस्कार किया गया. 

यह भी देखे...

टूट गया शहीद का परिवार...

35 साल के कबीर दास छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले थे. 2011 में उन्होंने सीआरपीएफ जॉइन की थी. 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार में मां पत्नी और छोटा भाई है. दो बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. कबीर परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. कुछ दिन पहले ही कबीर उईके घर से वापस ड्यूटी पर लौटे थे, इस घटना के बाद पूरा परिवार टूट गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

ये भी पढ़ें: MP News: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का CRPF जवान शहीद, गम में डूबा परिवार

    follow on google news
    follow on whatsapp