Seoni में CM Shivraj का रोड शो, लेकिन प्रशासन ने ये क्या कर दिया।MP Tak

ADVERTISEMENT
Seoni में CM Shivraj का रोड शो, लेकिन प्रशासन ने ये क्या कर दिया।MP Tak
सिवनी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हाेने वाला है. जो पहले से ही प्रस्तावित था. क़रीब एक घंटे के रोड शो में मुख्यमंत्री दो किमी का फ़ासला तय करेंगे. इस रोड शो की शुरुआत में पक्के मकानों के बीच एक आदिवासी परिवार का कच्चा और टूटा फूटा सा मकान बना है, इस मकान को प्रशासन ने हरे कपड़े से ढक दिया है. ताकि रोड शो के दौरान ये कच्चा मकान किसी काे न दिखे..
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's road show is going to be held in Seoni today. which was already proposed. In the road show of about one hour, the Chief Minister will cover a distance of two km. At the beginning of this road show, a crude and dilapidated house of a tribal family has been built amidst the pucca houses, the administration has covered this house with green cloth. So that no one should see this kutcha house during the roadshow.